scriptगोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भारी बवाल, डॉक्टरों की पिटाई से नाराज परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर खोल की आग लगाने की कोशिश | There was a lot of chaos in Gorakhpur Medical College, family members angry with the beating of doctors tried to set the oxygen cylinder on fire | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भारी बवाल, डॉक्टरों की पिटाई से नाराज परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर खोल की आग लगाने की कोशिश

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों की गुंडई सामने आई है।यहां मंगलवार को मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज और उसके तीमारदारों को जूनियर डॉक्टरों ने सिर्फ इसलिए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा कि वे दूसरे तीमारदारों के साथ अभद्रता का वीडियो बना रहे थे। मारपीट होती देख जब पुलिस पहुंची तब जूनियर डॉक्टरों के चंगुल से मरीज और परिजनों को छुड़ाया गया।

गोरखपुरAug 14, 2024 / 09:25 am

anoop shukla

मंगलवार को BRD मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों से विवाद के बाद दो तीमारदारों ने जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की नॉब खोल कर आग लगाने की कोशिश की।इसके बाद वार्ड में भगदड़ मच गई। जूनियर डॉक्टरों ने किसी तरह तीमारदार को काबू कर उसे पीटते हुए अस्पताल से बाहर लाए। बता दें कि कोलकाता में साथी की मौत के विरोध में जूनियर डॉक्टर कैंपस में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कुछ जूनियर डॉक्टर वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं। विवाद मेडिसिन वार्ड नंबर-11 से शुरू हुआ।

पिटाई करते डॉक्टरों का वीडियो बनाने पर बढ़ा बवाल

वार्ड में बस्ती के वाल्टरगंज निवासी 20 वर्षीय सावित्री भर्ती है। उसे सोमवार की शाम को सांप ने डस लिया था। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर में वार्ड में किसी तीमारदार से जूनियर डॉक्टरों की कहासुनी हो रही थी। सावित्री की बड़ी बहन सोनी इस घटना का मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगी। जिसपर जूनियर डॉक्टरों ने मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया। इस पर मरीज व तीमारदार भड़क गए। वार्ड से बाहर गलियारे में आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान गायनी विभाग के गलियारे के चैनल गेट के पास जूनियर डॉक्टरों से मरीज के भाई सोनू की हाथापाई हुई।

परिजनों ने आक्सीजन सिलिंडर में की आग लगाने की कोशिश

बताया जा रहा है कि गायनी के गलियारे में विवाद के दौरान ही वहां से स्ट्रेचर पर महिला कर्मचारी जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर वार्ड में जा रही थी। आक्रोशित तीमारदारों ने मिलकर सिलेंडर को स्ट्रेचर से नीचे गिरा दिया और उसकी नॉब खोल दी। इसके बाद सोनू माचिस से सिलेंडर में आग लगाने की कोशिश करने लगा। इसके बाद भगदड़ मच गई। गलियार से मरीज, तीमारदार के साथ ही ज्यादातर जूनियर डॉक्टर भी वहां से भाग खड़े हुए। किसी तरह चार-पांच जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदार पर काबू किया। इस दरम्यान अफरातफरी का माहौल बना रहा। जूनियर डॉक्टरों ने पहले सिलेंडर का नॉब बंद किया। फिर तीमारदारों को पीटते हुए मेडिकल कॉलेज के गेट तक लाए। इसी बीच मेडिकल चौकी पुलिस ने पहुंचकर तीमारदारों को छुड़ाया। इस दौरान डॉक्टर काफी गुस्से में रहे। उन्होंने कहा कि सिलेंडर में आग लगने पर बड़ा धमाका होता। दर्जनों मरीजों की जान जा सकती थी।

दोनो पक्षों ने दी तहरीर

पुलिस के आते ही तीमारदार एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों पर हमलावर हो गए। जिससे दो जूनियर डॉक्टरों को चोटें भी आईं। इस दौरान बाहर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर भी हंगामे में शामिल हो गए। पुलिस व जूनियर डॉक्टरों के बीच कहासुनी भी हो गई। थानाध्यक्ष शशिभूषण राय व चौकी इंचार्ज अवनीश पाण्डेय ने बीचबचाव कर तीमारदारों को चौकी पर पहुंचाया। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस को दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भारी बवाल, डॉक्टरों की पिटाई से नाराज परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर खोल की आग लगाने की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो