उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई गोरखपुर में शुक्रवार को हुए एनआरसी व नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी करने वाले तीन दर्जन से अधिक उपद्रवियों का पुलिस ने फोटो जारी किया है। 22 को हिरासत में लिया गया है जबकि 03 के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से पचास से अधिक लोगों को चिंहित किया है। पुलिस ने इनके फोटो जारी कर इन लोगों की सूचना देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस ने यह भी कहा है कि जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे।
शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद हजारों लोग नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतर आये थे। जमकर नारेबाजी और पत्थरबाजी भी हुई थी। प्रदर्शनकारियों को रोकने म नाकाम पुलिस को लाठी चार्ज, आंसू गैस छोड़ने की कार्रवाई करनी पड़ी थी। अब पुलिस ने इन पत्थरबाजों को ढूंढ रही है। शहर में लगे तमाम सीसी फुटेज से इनकी पहचान की जा रही है। शनिवार को पुलिस ने घटना के दौरान पत्थरबाजी करने वालों की पहचान के क्रम में पहले चरण में दिखे पत्थरबाजों के फोटोग्राफ्स जारी किए हैं।
गोरखपुर में हुए प्रदर्शन में कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार, शाह मारुफ, रेती, नखास, खूनीपुर, इस्माईलपुर, पाण्डेयहाता, घंटाघर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित रहे थे।
हालांकि, अब स्थिति तेजी से सामान्य हो रही। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। आला अधिकारी लगातार गश्त कर जायजा ले रहे।