scriptजहां चले थे ईंट-पत्थर आज वहां लोग गुलाब का फूल देकर शांति-अमन के लिए घूम रहे | the unique step for peace and harmony after violent protest on CAA | Patrika News
गोरखपुर

जहां चले थे ईंट-पत्थर आज वहां लोग गुलाब का फूल देकर शांति-अमन के लिए घूम रहे

SP city flag marched in cityपुलिस को गुलाब का फूल देकर सौहार्द कायम रखने का दिया आश्वासन

गोरखपुरDec 21, 2019 / 03:00 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

जहां चले थे ईंट-पत्थर आज वहां लोग गुलाब का फूल देकर शांति-अमन के लिए घूम रहे

जहां चले थे ईंट-पत्थर आज वहां लोग गुलाब का फूल देकर शांति-अमन के लिए घूम रहे

गोरखपुर में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद तनाव के खात्मे के लिए मुस्लिम समाज के लोग आगे आए हैं। कुछ ही घंटों पहले जिन क्षेत्रों में बवाल हुआ था आज शनिवार को इन्हीं मोहल्ले के लोगों ने घरों से निकल कर पुलिस व अन्य लोगों को गुलाब के फूल भेंट किए। पुलिस ने भी इस पहल को पुख्ता करते हुए गुलाब के फूल कबूल कर शांति-सौहार्द के लिए सबको मिलकर प्रयास की अपील की है।
शनिवार को भी अधिकतर क्षेत्रों में दूकानें बंद रही। लोग घरों में कैद रहे। हालांकि, समाज के लिए लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए शहर की गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखने और शांति-अमन के लिए प्रयास शुरू कर दिया।
बवाल के दूसरे दिन गोरखपुर बिल्कुल शांत रहा। स्कूल-काॅलेज-विवि बंद होनेे से सड़कों पर सन्नाटा ही पसरा रहा। एसपी सिटी डाॅ.कौस्तुभ व अन्य पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखने के साथ फ्लैग मार्च करते रहे।
Read this also: CAA Protest पुलिस ने जारी किए पत्थरबाजों के फोटोग्राफ्स, 22 हिरासत में, पचास से अधिक चिंहित

जहां चले थे ईंट-पत्थर आज वहां लोग गुलाब का फूल देकर शांति-अमन के लिए घूम रहे
उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई

गोरखपुर में शुक्रवार को हुए एनआरसी व नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी करने वाले तीन दर्जन से अधिक उपद्रवियों का पुलिस ने फोटो जारी किया है। 22 को हिरासत में लिया गया है जबकि 03 के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से पचास से अधिक लोगों को चिंहित किया है। पुलिस ने इनके फोटो जारी कर इन लोगों की सूचना देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस ने यह भी कहा है कि जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे।
शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद हजारों लोग नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतर आये थे। जमकर नारेबाजी और पत्थरबाजी भी हुई थी। प्रदर्शनकारियों को रोकने म नाकाम पुलिस को लाठी चार्ज, आंसू गैस छोड़ने की कार्रवाई करनी पड़ी थी। अब पुलिस ने इन पत्थरबाजों को ढूंढ रही है। शहर में लगे तमाम सीसी फुटेज से इनकी पहचान की जा रही है। शनिवार को पुलिस ने घटना के दौरान पत्थरबाजी करने वालों की पहचान के क्रम में पहले चरण में दिखे पत्थरबाजों के फोटोग्राफ्स जारी किए हैं।
गोरखपुर में हुए प्रदर्शन में कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार, शाह मारुफ, रेती, नखास, खूनीपुर, इस्माईलपुर, पाण्डेयहाता, घंटाघर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित रहे थे।
हालांकि, अब स्थिति तेजी से सामान्य हो रही। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। आला अधिकारी लगातार गश्त कर जायजा ले रहे।

Hindi News / Gorakhpur / जहां चले थे ईंट-पत्थर आज वहां लोग गुलाब का फूल देकर शांति-अमन के लिए घूम रहे

ट्रेंडिंग वीडियो