जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए आया यह बजट
इस दौरान उन्होंने कहा, इस बार का बजट देश की जनता के हितों का ध्यान में रखकर पेश किया गया है। GST में कटौती की गई है। साथ ही टैक्स स्लैब में भी आम जनता को बड़ी राहत दी गई है। साल 2024-25 का बजट इस परिपेक्ष्य में है कि 2047 तक हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस बार के बजट में इसका प्रावधान किया गया है। इस बार बजट के 4 मुख्य केंद्र बिंदु हैं। जोकि महिला, गरीब, किसान और नौजवानों के विकास का पूरा ध्यान इस बजट में रखा गया है।
GDP ग्रोथ बढ़ने की दिशा में
इस बार का बजट रोजगार, व्यापार को पूरी तरह समर्पित है। इस बजट को अगर देखें तो GDP ग्रोथ बढ़ाने की दिशा में रखा गया है। ताकि, रोजगार के अवसर पैदा हों। शिक्षा के क्षेत्र को और भी अधिक विकसित किया जा सके। इस बार के बजट में देश के सभी क्षेत्रों और वर्गों को समाहित करने का काम किया गया है।
देश के हर क्षेत्र में आया है बजट
यूपी की तुलना में बिहार का बजट काफी अधिक है के सवाल पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा, यूपी-बिहार के बजट का जो विषय विपक्ष उठा रहा है। लेकिन, जो बजट के पॉजिटिव विषय हैं, उसे विपक्ष आखिर क्यों नहीं उठा रहा है। देश का बजट बढ़ाया गया है। रेल बजट बढ़ा है तो आखिर विपक्ष इनकी बात क्यों नहीं करता? कृषि, शिक्षा और सेना सहित हर क्षेत्र में बजट बढ़ाया गया है। जहां तक उत्तर प्रदेश का सवाल है तो अगर यूपी के बजट को डिपार्टमेंट वाइज देखें तो अनुमानत: काफी अधिक बजट यूपी को भी मिला है।