सत्संग के माध्यम से हम आम जनमानस से जुड़ते हैं
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने विश्व हिंदू परिषद के में सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शाखाओ का महत्व है उसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद में सत्संग क्या महत्व है। सत्संग के माध्यम से हम आम जनमानस से जुड़ते हैं और आम जनमानस में धर्म और देश प्रेम की भावना को जागृत करने का भी कार्य करते हैं साथ ही हमें सत्संग के माध्यम से नवीन कार्यकर्ता भी मिलते हैं।
सत्संग प्रमुखों का अभ्यास वर्ग हुआ प्रारंभ
प्रत्येक प्रखंडों में सत्संग नियमित और सुचारू रूप से चले इसके लिए आज प्रांत के सभी 21जिलों के सत्संग प्रमुखों का अभ्यास वर्ग प्रारंभ हो रहा है। आपके द्वारा समाज में ऊर्जा और चेतना का संचार सत्संगों के माध्यम से होने वाला है अतः इन दो दिनों में आप सत्संग के सारे विषयों को आत्मसात करें ताकि आप के द्वारा चलाए जाने वाले सत्संग से नौ चेतना का संचार हो सकें। प्रशिक्षण वर्ग के आगामी सत्रों को क्षेत्र सत्संग प्रमुख दिवाकर जी और राम कृष्ण जी ने भी संबोधित किया।
इनकी रही सहभागिता
सत्संग की प्रस्तावना प्रांत सत्संग प्रमुख अश्वनी ओझा ने एवं संचालन महानगर संगठन मंत्री सोमेश ने किया।वर्ग में मुख्य रूप से प्रांत प्रचार प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी ,प्रांत सह सत्संग प्रमुख शैलेश, विभाग संगठन मंत्री मनीष, प्रांत धर्म प्रसार के कार्यकर्ता अमरजीत विभाग मंत्री शीतल समेत 21 जिलों से आए सत्संग प्रमुख सत्संग प्रमुख उपस्थित रहे।