scriptगोरखपुर में भाइयों को जिंदा जलाने वाला गिरफ्तार, दस दिनों तक पुलिस करती रही पीछा…पत्नी सहित गया जेल | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में भाइयों को जिंदा जलाने वाला गिरफ्तार, दस दिनों तक पुलिस करती रही पीछा…पत्नी सहित गया जेल

गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र में भाइयों को सपरिवार जलाने वाले सनकी बेचन निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर पत्नी सहित जेल भेज दिया। बेचन ने पत्नी के साथ मिलकर यह जघन्य कांड किया था।

गोरखपुरDec 24, 2024 / 06:16 pm

anoop shukla

गोरखपुर में संपति की लालच में भाइयों को परिवार सहित जला कर मारने वाला आरोपी भाई मंगलवार को जेल भेज दिया गया। बता दें कि 13 दिसंबर को चिलुआताल थानाक्षेत्र के दहला गांव में बेचन निषाद ने अपनी पत्नी सोनम के साथ छोटे भाईयों एवं उनके पत्नी, बच्चों को सोते समय घर में बंद कर आग लगा दिया ,इस घटना में 5 व्यक्ति झुलस गए थे। इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025 में यूपी पुलिस के 14 ASP, 45 DSP की तैनाती, कुंभ मेला तक रहेगी ड्यूटी

घटना के बाद से फरार चल रहा था आरोपी

घटना के बाद से ही आरोपी बेचन फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसके पीछे लगी थी सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। मंगलवार को उसे पत्नी सहित जेल भेज दिया गया। आरोपी का परिवार में इस कदर दहशत है कि कोई उसके खिलाफ मुंह खोलने की स्थिति में नहीं है।

जानिए पूरा मामला

बेचन निषाद अपनी पत्नी के साथ परिवार से अलग गोरखपुर शहर में रहता था। 13 दिसंबर को वह अपनी पत्नी सोनम के साथ घर पहुंचा था। शाम को जब वह घर आया तो उसके भाई अपने परिवार के साथ सो रहे थे। उसने पत्नी के साथ घर का दरवाजा बाहर से बंद कर ताला लगा दिया। उसके बाद थिनर डालकर आग लगा दी। भाइयों की जब नीद खुली तो वे चीख पुकार मचाने लगे। तभी आग की गर्मी से फ्रिज का कंप्रेशर विस्फोट कर गया जिससे एक दरवाजा टूट गया, जिससे वे बाहर निकल सके। गंभीर हालत में सभी को मेडिकल कालेज भेजा गया। इलाज के दौरान दो भाई बृजेश व अरविंद तथा छोटे भाई की पत्नी माला की मौत हो गई। बड़े भाई की पत्नी और उसकी बेटी अभी जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।

SP नॉर्थ, गोरखपुर

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों आरोपित बेचन और उसकी पत्नी सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।आरोपितों को सजा दिलाने के लिए जल्द से जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुवाई करायी जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में भाइयों को जिंदा जलाने वाला गिरफ्तार, दस दिनों तक पुलिस करती रही पीछा…पत्नी सहित गया जेल

ट्रेंडिंग वीडियो