बतादें कि गोरखपुर में गरीब बेटियों की शादी को लेकर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम योगी से लेकर सांसद रवि किशन और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस समारोह में डेढ़ हजार जोड़ों को विवाह बंधन में बांधा गया।
नवयुगलों में हिंदू, मुस्लिम दोनों शामिल रहे। सीएम योगी ने इन सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। इसके अलावा सीएम ने मंच से दो अल्पसंख्यक जोड़ों समेत दस नवयुगलों को प्रमाण पत्र और उपहार-शगुन किट भेंट किया। प्रमाण पत्र देने के दौरान मुख्यमंत्री ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया।