scriptRailway news : गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 52 ट्रेनें निरस्त, 35 का रूट बदला | Patrika News
गोरखपुर

Railway news : गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 52 ट्रेनें निरस्त, 35 का रूट बदला

NE रेलवे की तरफ से बड़ी खबर आई है, यहां गोंडा और बुढ़वल मार्ग पर तीसरी लाइन के निर्माण के चलते ट्रेनों की समय सारिणी में व्यापक परिवर्तन हुआ है। यात्रियों की असुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है।

गोरखपुरJun 27, 2024 / 08:45 am

anoop shukla

गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के चलते रेलवे प्रशासन ने गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के बीच ब्लाक लिया है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 52 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।35 मार्ग बदलकर चलेंगी। कई ट्रेनें विलंबित होंगी, कुछ रास्ते में रुककर चलेंगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें

  • 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस।
  • 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 12532 लखनऊ -गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • 28 जून, 01 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस।
  • 28 जून, 01 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 22532 मथुरा- छपरा एक्सप्रेस।
  • 01 जुलाई को चलने वाली 04058 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
  • 02 जुलाई को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस।
  • 30 जून को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस।
  • 01 जुलाई को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस।
  • 01, 02 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र
  • 01, 02 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ।
  • 30 जून से 04 जुलाई तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर।
  • 01 से 05 जुलाई को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस।
  • 30 जून को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • 01 जुलाई को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस।
  • 27 जून से 04 जुलाई तक चलने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमती नगर।
  • 27 जून से 04 जुलाई तक चलने वाली 15082 गोमती नगर-नकहा जंगल।
  • 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस।
  • 02 से 05 जुलाई तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस।
  • 01 से 03 जुलाई तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • 02 से 04 जुलाई तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस।
  • 01 जुलाई को चलने वाली 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल।
  • 01 जुलाई को चलने वाली 05575 सहरसा-सरहिंद स्पेशल एक्सप्रेस।
  • 01 जुलाई को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल एक्सप्रेस।
  • 04 जुलाई को चलने वाली 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस।
  • 30 जून को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस।
  • 30 जून को चलने वाली 05531 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस।
  • 28 जून एवं 02 जुलाई को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल।
  • 02 जुलाई को चलने वाली 04310 देहरादून-गोरखपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस।
  • 03 जुलाई को चलने वाली 04309 गोरखपुर-देहरादून समर स्पेशल एक्सप्रेस।
  • 28 जून को चलने वाली 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल।
  • 01 जुलाई को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल।
  • 03 जुलाई को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल।
  • 05 जुलाई को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर समर स्पेशल।
  • 02 जुलाई को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस।
  • 03 जुलाई को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर

Hindi News/ Gorakhpur / Railway news : गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 52 ट्रेनें निरस्त, 35 का रूट बदला

ट्रेंडिंग वीडियो