शुक्रवार से सुरक्षा की मॉनिटरिंग विशेष टीम संभालेगी राष्ट्रपति के आगमन के पहले एक विशेष दस्ता पहले ही शहर में पहुंच रहा। करीब तीन दर्जन अफसरों की इस टीम में प्रशासनिक से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल हैं। यह टीम प्रेसिडेंट के रूट का जायजा लेंगें, सुरक्षा इंतजामों को देखेंगे। खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने का काम होगा। इस टीम की संतुष्टि के बाद फाइनल रूट चार्ट बनेगा।
रात्रि भोज में 100 लोग शामिल होंगे राष्ट्रपति 9 दिसंबर को पत्नी के साथ गोरखपुर पहुंच जाएंगे। वह रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रेसिडेंट गोरखनाथ मंदिर में आयोजित भोज में शामिल होंगे। इस भोज में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों व विधायकों के साथ शहर के कुछ गणमान्य के शामिल होने की बात बताई जा रही।
लाइट एंड साउंड का लुत्फ उठाएंगे प्रेसिडेंट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी के साथ 9 दिसंबर की रात में गोरखनाथ मंदिर में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम के लुत्फ उठाएंगे। इसमें नाथ सम्प्रदाय व गोरखनाथ मंदिर व गुरुओं के बारे में बताया गया है।
सुइट में ही व्यायाम करेंगे प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। सूत्रों के अनुसार जो अस्थायी प्रेसिडेंट सुइट बनाया जाएगा। इसमें उनके सोने के लिए सख्त गद्दे लगाने का आदेश हुआ है। एक आदमकद आइना भी उसमें लगाया जाएगा। इसके अलावा तौलिया से लेकर अन्य छोटी से छोटी चीज के लिए निर्देश जारी किया गया है। सुबह-सवेरे वह व्यायाम करते हैं। व्यायाम के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी कर बताया गया है कि किन-किन उपकरणों की जरूरत होगी। प्रसिडेंट के लिए ट्रेडमिल, सुबह की ग्रीन टी वगैरह की भी व्यवस्था यहां की गई है।
डॉक्टर्स की टीम अलर्ट प्रेसिडेंट के आगमन के पहले ही डॉक्टर्स की विशेष टीम को रिज़र्व कर दिया गया है। इसके अलावा चार ओटी व अत्याधुनिक मशीन्स तथा लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस भी रिज़र्व रखा गया है। प्रेसिडेंट के ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव व उनकी पत्नी के ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव को सुरक्षित रखा गया है।
राष्ट्रपति के खानसामा पहले ही आ जाएंगे राष्ट्रपति के आने के पहले उनके खाना बनाने वाले, कुछ विशेष डॉक्टर्स व उनके विशेष सुरक्षा अधिकारी पहले ही यहां पहुंच जाएंगे। कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण/शिलान्यास
गोरखपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करीब 127 करोड़ की परियोजनों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसकी सूची शासन को भेजी गई है। इन परियोजनाओं में मिनी एनेक्सी भवन, मेडिकल कॉलेज में महिला व पुरुष हॉस्टल, स्पोर्ट्स कालेज में कुश्ती हॉल, आबकारी भवन इत्यादि शामिल है।