scriptपथराव करने वालों का पोस्टर शहर में चस्पा, पुलिस ने की इनाम की घोषणा | Posters of stone pelting paste in the city, police announced reward | Patrika News
गोरखपुर

पथराव करने वालों का पोस्टर शहर में चस्पा, पुलिस ने की इनाम की घोषणा

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जुलूस निकालने के दौरान कुछ उत्तेजित युवकों पर पथराव का आरोप
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से निकाल फोटो किया जारी

गोरखपुरDec 23, 2019 / 12:36 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

caa

,

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के दौरान पत्थराव करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नखास के पास जुलूस को पुलिस द्वारा रोकने के दौरान हुए पथराव के मामले में धारा 143, 145, 147, 148, 149, 151, 152, 153, 323, 333, 336, 337, 342, 353, 290,188, 186, 427, 307, 504 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने 36 नामजद व करीब डेढ़ से दौ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा 23 को धारा 151 व 14 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि अज्ञात डेढ़ से दौ सौ लोगों के खिलाफ धारा 188 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
Read this also: पुलिस ने जारी किए पत्थरबाजों के फोटोग्राफ्स, 22 हिरासत में, पचास से अधिक चिंहित

पुलिस के अनुसार नखास के पास करीब 800 से 1000 लोग जुलूस में शामिल थे। जुलूस को रोकने के दौरान कुछ युवकों ने पथराव किया। आरोपी युवकों की फुटेज व अन्य तरीके से पहचान कराई जा रही है। पचास से अधिक फोटो भी जारी किया गया है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से फोटो निकालकर पथराव करने वालों के फोटो को शहर में चस्पा कर रही है।
इनकी हुई है गिरफ्तारी

1. मो0 शादाब (उम्र करीब 36 वर्ष) पुत्र मो. अहमद निवासी 167 शाहमारूख रोड नियर हकीम बासी मस्जिद काजीपुर खुर्द थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर।

2. हमजा (उम्र करीब 21 वर्ष) पुत्र मुस्तकीन निवासी रूद्रपुर थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर।
3. अयुब खान (उम्र करीब 36 वर्ष) पुत्र नियाज हसन खान निवासी दिलेजाकपुर थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर।

Read this also: जहां चले थे ईंट-पत्थर आज वहां लोग गुलाब का फूल देकर शांति-अमन के लिए घूम रहे
CAA protest
ये हैं नामजद

दर्ज एफआईआर के मुताबिक पत्थरबाज़ी में तबरेज सिमनानी पुत्र नियाज उर्फ पुत्तन, नखास चौक कोतवाली, रेहान पुत्र सुल्तान, इलाहीबाग तिवारीपुर, नौशाद, हुमायूंपुर गोरखनाथ, तनवीर पुत्र जहांगीर कुरैशी, खूनीपुर कोतवाली, जिशान पुत्र परवेज इस्माइलपुर कोतवाली, मो. सोहेब पुत्र परवेज, इस्माइलपुर कोतवाली, हसन पुत्र हाफिज, कौवादह रेती का पुल कोतवाली, ताहिर खूनीपुर कोतवाली, समीर सिद्दीकी, निजामपुर तिवारीपुर, इमाम गोलघर रोड कोतवाली, ताहा पुत्र दरवेश, असकरगंज कोतवाली, सद्दाम पुत्र दरवेश असकरगंज कोतवाली, मो. अहद पुत्र खुर्शीद मियां बाजार दक्षिणी कोतवाली, परवेज आलम मुतवल्ली असकरगंज मदीना मस्जिद कोतवाली, आकिब पुत्र अख्तर, असकरगंज कोतवाली, सहजादे पुत्र शहीदुल्लाह, असकरगंज कोतवाली, सैफ पुत्र नवरोज, मियां बाजार निकट थाना कोतवाली, शहनवाज पुत्र लल्लन, असकरगंज कोतवाली, हासिम पुत्र नवाबुल हसन, असकरगंज कोतवाली बाबू पुत्र आलम, असकरगंज कोतवाली, जानू मुफ्तीपुर, निकट संस्कार मैरिज कोतवाली, नौशाद कुरैशी छोटेकाजीपुर निकट निकाहघर कोतवाली को नामजद किया गया है।
अयाज हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन, शाहमारूफ कोतवाली, जाहिन पुत्र स्व. खालिख, साढे छः फीट वाली गली खूनीपुर कोतवाली, जियाउल्लाह, बुआ शहीद मस्जिद के सामने कोतवाली, तौफिक, तुर्कमानपुर चिन्गी शहीद राजघाट, राशिद, तुर्कमानपुर चिन्गी शहीद राजघाट, दानिश पुत्र भोनू मुस्तफा, तुर्कमानपुर राजघाट, इमरान, तुर्कमानपुर राजघाट, सोनू पुत्र एजाज अहमद उर्फ पप्पू डागा, नखास कोतवाली, जाकिर पुत्र अन्नू, निजामपुर तिवारीपुर, मो. शादाब पुत्र मो. अहमद, शाहमारूफ रोड निकट हाकिम वसी मस्जिद काजीपुर खुर्द कोतवाली, हमजा पुत्र मुस्तकीन, रुद्रपुर कोतवाली, अयूब खान पुत्र नियाज हसन खान, दिलेजाकपुर, कोतवाली को भी नामजद किया है।

Hindi News / Gorakhpur / पथराव करने वालों का पोस्टर शहर में चस्पा, पुलिस ने की इनाम की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो