राम मंदिर के संघर्ष को पुनर्जीवित किया
इस कार्यक्रम में जहाँ प्रतिभागियों ने कविता पाठ कर श्री राम मंदिर के संघर्ष को पुनर्जीवित किया वहीं कुछ प्रतिभागियों ने अपने शेरो-शायरी के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
प्रो सुषमा पांडेय
कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य प्रो. सुषमा पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कलाकारों को मंच देने का काम करती है। परिषद इन कलाकारों को अपनी कला दिखाने और उन्हें सम्मान प्राप्त करने के लिए मंच देती है, जिससे उनकी प्रतिभा को पहचान मिलती है और उन्हें आगे बढ़ने का प्रेरणा मिलती है।
विद्यार्थी परिषद प्रत्येक प्रतिभा का सम्मान करती है : मयंक राय
अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री श्री मयंक राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद प्रत्येक प्रतिभा का सम्मान करती है, यह वाक्य विद्यार्थियों की परिषद के कार्य और उद्देश्य को व्यक्त करता है। इसका मतलब है कि विद्यार्थी परिषद हर छात्र की विशेष क्षमताओं और योग्यता का आदर करती है और उन्हें प्रोत्साहित करती है। “स्वर छंद” का आयोजन एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश देता है कि सभी विद्यार्थियों की मेहनत और कड़ी मेहनत से ही राष्ट्रीय पुनर्निर्माण संभव है।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में अभिषेक श्रीवास्तव, केसरी यादव रहे। वहीं कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक मौर्य व संचालन युगांत मिश्र ने किया।प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री श्री हरिदेव, महानगर अध्यक्ष डॉ० विवेक शाही, शुभम गोविंद राव, अभिषेक मौर्या, आदित्य त्यागी, आदित्य प्रताप सिंह, निखिल रंजन,संपदा द्विवेदी, सृजन मिश्र, प्रशांत त्रिपाठी, निखिल राय आदि रहे।