गोरखपुर

गोरखपुर में 26 जनवरी से लागू होगा “नो हेलमेट, नो फ्यूल”, पीछे बैठने वालों को भी लगाना होगा हेलमेट

सड़क सुरक्षा पर गंभीर योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नीति लागू की है। इसी कड़ी में अब DM गोरखपुर कृष्णा करुणेश पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं।

गोरखपुरJan 21, 2025 / 03:52 pm

anoop shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क सुरक्षा पर सख्त निर्देश जारी करने के बाद गोरखपुर में भी अब 26 जनवरी से DM कृष्णा करुणेश के निर्देश पर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नीति सख्ती से लागू की जाएगी। इसके तहत बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा, ऐसा न करने पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं हेलमेट भी भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। इसका पालन नहीं करने पर मोटरयान अधिनियम की धारा 177 के तहत जुर्माने का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें

यूपी में महंगी कारों का काफिला बढ़ा, 2024 में 1 करोड़ से ज्यादा की 3200 कारें बिकीं

बड़े बड़े होर्डिंग लगवाकर पेट्रोल पंप फैलाएं जागरूकता

जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आगामी सात दिनों के भीतर अपने पंप परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाएं, जिनमें यह साफ लिखा हो कि 26 जनवरी से बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।इसके अलावा, सभी पेट्रोल पंपों पर CCTV कैमरों को सक्रिय रखने का आदेश दिया गया है, ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में फुटेज का उपयोग किया जा सके।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस नीति का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह नियम न केवल कानूनी बाध्यता है, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी भी है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में 26 जनवरी से लागू होगा “नो हेलमेट, नो फ्यूल”, पीछे बैठने वालों को भी लगाना होगा हेलमेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.