हिस्ट्रीशीटर ने टोलकर्मी को पीटा, थाने से नहीं हुई कारवाई
पीपीगंज थाना क्षेत्र के नयनसर गांव का रहने वाला मार्कंडेय तिवारी पीपीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सोमवार की देर शाम पीपीगंज के तरफ से गोरखपुर स्कार्पियो से जा रहा था। टोल प्लाजा पर उसने टोलकर्मी से कहा कि बिना टोल दिए ही आता-जाता हूं और बैरिकेडिंग उठाने का इशारा किया। टोलकर्मी ने बैरिकेडिंग नही उठाया और गाड़ी में लगे फास्ट टैग से टोल कट गया। इस बात से नाराज हिस्ट्रीशीटर ने कर्मचारी सौरभ यादव से पैसा वापस करने के लिए कहा। पैसा न लौटाने पर कर्मचारी को मार-पीटकर फरार हो गया।
SSP के निर्देश पर दर्ज हुआ केस
प्रबंधक ने पहले स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र भेजा। आरोप है कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।जिसके बाद एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पीपीगंज पुलिस ने आरोपी मार्कंडेय तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया।