मारपीट की घटना में घायल देवरिया के बरहज क्षेत्र के गौरा गांव निवासी छेदी यादव का पिछले तीन चार दिनों से ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी बेटी बिन्दू का आरोप है कि ड्रेसिंग के लिये स्ट्रेचर पर ड्रेसिंग रूम ले जाने के लिए अस्पताल के कर्मचारी 30 रुपये मांगते हैं। रूपये न होने पर अस्पताल कर्मी छेदी को ड्रेसिंग के लिए ले जाने को तैयार नहीं हुए। मजबूरन उन्हें पने छह साल के बच्चे शिवम यादव की मदद से पिता को ड्रेसिंग रूम ले जाना पड़ा। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
विडियो के बारे में जानकारी होने के बाद डीएम सोमवार को अचानक ज़िला अस्पताल पहुंच गए और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। डीएम के साथ सीएमओ और एसडीएम दिनेश मिश्र भी मौजूद थे। डीएम ने मीडिया से कहा है कि एक वायरल वीडियो में महिला और बच्चा स्ट्रेचर खींचते दिख रहे हैं। इस संबंध में मरीज़ और उसके परिजनों व सीएमएस से जानकारी ली गई है। घटना के समय वार्ड में कोई वार्ड ब्वॉय नहीं था, जिसके चलते महिला को मरीज़ क स्ट्रेचर खुद ले जाना पड़ा। मामले में ड्यूटी पर तैनात वार्ड ब्वॉय को हटाते हुए जांच एसडीएम को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।