जमीन पर गिरी मिली नोटों की गड्डी, दो युवकों ने झांसे में लिया
जानकारी के मुताबिक महराजगंज जिले के बृजमनगंज स्थित लेदवा गांव की रहने वाली शकुंतला देवी और उनकी कदमी देवी शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रही थीं। पीपीगंज स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद दोनों अपने रिश्तेदारों के घर जाने के लिए स्टेशन से बाहर निकल रहीं थीं।प्लेटफॉर्म से बाहर निकलते वक्त अचानक दो युवक महिलाओं के पास आए और जमीन पर गिरी नोटों की गड्डी दिखाकर पूछा कि यह उनकी है या नहीं। महिलाओं ने साफ इंकार कर दिया।
महिलाओं से नगदी और जेवर लूट कर फरार
इसके बाद युवकों ने चालाकी दिखाते हुए गड्डी को आपस में बांटने का बहाना बनाया और दोनों महिलाओं को सुनसान जगह ले गए।सुनसान जगह पर युवकों ने महिलाओं को डराया-धमकाया और उनके गहने और नकदी छीन ली। शकुंतला देवी से दो पायजेब, दो झुमके, एक मंगलसूत्र और 5000 रुपये लूट लिए, जबकि कदमी देवी से कान के टप्स छीन लिए। लूट के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी से खंगाले जा रहे हैं बदमाश
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। शकुंतला देवी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए सुराग मिलने की उम्मीद है।