scriptगोरखपुर में पशु तस्करों ने फायरिंग कर फैलाई दशहत, पत्थरबाजी कर उठा ले गए गौवंश | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में पशु तस्करों ने फायरिंग कर फैलाई दशहत, पत्थरबाजी कर उठा ले गए गौवंश

गोरखपुर में सर्दी का मौसम आते ही एक बार फिर पशु तस्करों की गतिविधियां शुरू हो गई। गुरुवार की रात शाहपुर थाना क्षेत्र में मुहल्ले वालों के विरोध पर फायरिंग कर दहशत फैला दिए।

गोरखपुरDec 06, 2024 / 10:14 am

anoop shukla

गुरुवार की रात पशु तस्करों ने शाहपुर इलाके में गोवंश उठाने गए तस्करों को मोहल्ले के लोगों ने टोका तो उन्होंने हवाई फायरिंग की, इसके बाद पत्थरबाजी करते हुए तस्कर गोवंश लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में महिला से गैंगरेप, जमीन दिखाने के बहाने प्रॉपर्टी डीलर ने साथियों संग की दरिंदगी

शाहपुर थानाक्षेत्र में पशु तस्करों ने की फायरिंग, गौवंश लेकर भागे

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात लगभग 11 बजे शाहपुर काली मंदिर वाली गली में यह घटना हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां प्रशांत त्रिपाठी के यहां कोई कार्यक्रम था परिवार के लोग रात में कुछ काम में व्यस्त थे, उसी मकान के आसपास पशु तस्करों ने फायरिंग की और गोवंश लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पशु तस्कर रात में काली मंदिर गली में पहुंचे थे। पिकप से आए लगभग चार तस्करों ने वहां से गोवंश को उठाना शुरू कर दिया। प्रशांत त्रिपाठी के घरवालों ने जब इस पर पूछा तो वे हवाई फायरिंग व पत्थरबाजी करते हुए वे फरार हो गए, इस घटना से कालोनी में दहशत है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में पशु तस्करों ने फायरिंग कर फैलाई दशहत, पत्थरबाजी कर उठा ले गए गौवंश

ट्रेंडिंग वीडियो