सुबह से ही सूरज की तल्ख धूप के साथ तापमान भी बढ़ता चला गया। दोपहर करीब 12 बजे तक धूप की तपिश की वजह से तारकोल से बनी सड़कें पिघलने लगी। वहीं, तेज धूप, गर्मी और लू की वजह से सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। बाजारों में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। घरों से सिर्फ वही लोग बाहर निकले, जिन्हें बेहद जरूरी काम है।
19 अप्रैल को हल्के बादल छाने शुरू हो जाएंगे
अधिकतम तापमान 43°C के करीब रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 19 अप्रैल को हल्के बादल छाने शुरू हो जाएंगे। 20 से 23 अप्रैल का हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
एक हफ्ते बाद दिखेगा गर्मी का सितम
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान तापमान भी बढ़ेगा और फिर से गर्मी सताएगी। तेज धूप निकलने की वजह से एक हफ्ते बाद यानी कि अगले मंगलवार तक एक बार पारा फिर 43°C डिग्री के पार हो सकता है।