scriptGorakhpur Weather: गोरखपुर में झुलसा रही गर्मी, 42°C पहुंचा पारा, 20 अप्रैल से राहत मिलने की उम्मीद | Gorakhpur Weather Scorching heat in Gorakhpur, mercury reaches 42C | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur Weather: गोरखपुर में झुलसा रही गर्मी, 42°C पहुंचा पारा, 20 अप्रैल से राहत मिलने की उम्मीद

Gorakhpur Weather गोरखपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। तेज धूप और लू से सड़कों को छाया सन्नाटा, 20 अप्रैल से राहत मिलने की उम्मीद।

गोरखपुरApr 18, 2023 / 01:56 pm

Ankur Singh

summer.jpg gorakhpur news, gorakhpur today news, gorakhpur latest, गोरखपुर हिंदी न्यूज़, गोरखपुर,झुलसा रही गर्मी, समाचार,Gorakhpur Weather

गोरखपुर में अधिकतम तापमान 43 डि

गोरखपुर में सूरज की तपिश अब झुलसाने लगी है। मंगलवार को अधिकतम पारा 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। इस गर्मी से अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है। इसके बाद न सिर्फ तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, बल्कि हल्की बारिश से राहत भी मिल सकती है।
सुबह से ही सूरज की तल्ख धूप के साथ तापमान भी बढ़ता चला गया। दोपहर करीब 12 बजे तक धूप की तपिश की वजह से तारकोल से बनी सड़कें पिघलने लगी। वहीं, तेज धूप, गर्मी और लू की वजह से सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। बाजारों में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। घरों से सिर्फ वही लोग बाहर निकले, जिन्हें बेहद जरूरी काम है।
19 अप्रैल को हल्के बादल छाने शुरू हो जाएंगे
अधिकतम तापमान 43°C के करीब रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 19 अप्रैल को हल्के बादल छाने शुरू हो जाएंगे। 20 से 23 अप्रैल का हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
एक हफ्ते बाद दिखेगा गर्मी का सितम
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान तापमान भी बढ़ेगा और फिर से गर्मी सताएगी। तेज धूप निकलने की वजह से एक हफ्ते बाद यानी कि अगले मंगलवार तक एक बार पारा फिर 43°C डिग्री के पार हो सकता है।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur Weather: गोरखपुर में झुलसा रही गर्मी, 42°C पहुंचा पारा, 20 अप्रैल से राहत मिलने की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो