जिले की पुलिस बदमाशों के अपराधों की फेहरिस्त साझा कर गैंगस्टर के तहत संपत्ति को जब्त कराएगी। मसलन, देवरिया निवासी बदमाश ने गोरखपुर में अपराध किया तो उसके देवरिया जिले की संपत्ति पर प्रशासनिक बुलडोजर चलेगा।
जिले में 210 गिरोह रजिस्टर्ड इसे लेकर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सूची तैयार करने निर्देश जारी किया है।जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जिले में अपराध कर अपने जिले में शरीफ की छवि बनाकर रहने वाले गैंगस्टर आरोपियों की सूची तैयारी की जा रही है। आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई करके फिर से जेल में कैद किया। जिले में 500 से अधिक बदमाशों को शामिल करते हुए 210 गिरोह पंजीकृत किए गए हैं।
जिस जिले में होगी अवैध संपति वहां चलेगा बुलडोजर अब एसएसपी ने इसे और आगे बढ़ाते हुए अपराध के हिसाब से संपत्ति को गैंगस्टर के तहत जब्त और कुर्क करने की कार्रवाई के लिए पैतृक घर के पते का उल्लेख कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसएसपी का मानना है कि लूट, डकैती, चोरी जैसे अपराध में शामिल बदमाश गोरखपुर में वारदात के बाद जेल भी जाते हैं।
उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो गई, लेकिन उनके पैतृक घर जहां पर अपराध से कमाई से संपत्ति अर्जित की गई है, वहां पर कार्रवाई नहीं हो पाती है। अब पुलिस ऐसे ही बदमाशों की सूची तैयार कर गैंगस्टर के तहत उनके पैतृक घर के पते पर जाकर संपत्ति पर कार्रवाई करेगी।
दूसरे जिले के लगभग 679 बदमाश चिन्हित। गोरखपुर शहर में सबसे ज्यादा बदमाश दूसरे जिलों से आकर वारदात को अंजाम देते हैं। 10 साल के आंकड़ों के मुताबिक, 679 बदमाश ऐसे हैं जो गोरखपुर में कमाने आए और अपराध करने लगे। देवरिया में करीब 365 बदमाश दूसरे जिले से आकर वारदात करते हैं जबकि कुशीनगर में यह संख्या 144 है तो महराजगंज में 78 बदमाश दूसरे जिले के रहने वाले हैं। अब इसमें से ज्यादातर पर पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है, जिसकी संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है।
SSP गोरखपुर SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया की पुलिस गंभीर अपराध करने वाले बदमाशों के गिरोह पर लगातार गैंगस्टर का केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। उनकी संपत्तियों का ब्योरा जुटाकर भी कार्रवाई की जा रही है। दूसरे जिले के बदमाश, जो गोरखपुर में गैंगस्टर आरोपी हैं, उनकी भी संपत्तियों की सूची तैयार की जा रही है, उन पर पुलिस नियमानुसार जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी।