scriptGorakhpur News : जब सीएम योगी बाल खिलाड़ी कुशाग्र से खेले शतरंज, दिए आशीर्वाद | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur News : जब सीएम योगी बाल खिलाड़ी कुशाग्र से खेले शतरंज, दिए आशीर्वाद

CM Yogi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम आज फिर देखने को मिला, एक कुशल शतरंज बाल खिलाड़ी कुशाग्र से सीएम की मुलाकात की और उसके साथ शतरंज भी खेले।

गोरखपुरOct 04, 2024 / 03:31 pm

anoop shukla

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री में देश के सबसे कम उम्र के फीडे (विश्व शतरंज महासंघ) रेटेड खिलाड़ी, गोरखपुर निवासी कुशाग्र अग्रवाल के साथ शतरंज खेल कर उत्साहवर्धन किया।सीएम योगी ने इस लिटिल चैम्प से शतरंज के खेल में मोहरों की चाल और शह-मात पर खूब बात की।
कुशाग्र अग्रवाल, गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लेने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। कुशाग्र अभी सिर्फ 5 साल 11 माह के हैं और यूकेजी में पढ़ते हैं। पर, उनकी उपलब्धि उम्र से काफी बड़ी है। 1428 रैपिड फीडे रेटिंग हासिल कर वह इस समय भारत में सबसे कम उम्र के फीडे-रेटेड खिलाड़ी हैं। उन्होंने 4 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया और अपनी प्रतिभा के दम पर एक साल में ही फीडे रेटिंग हासिल कर ली।
गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने न केवल कुशाग्र को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया बल्कि उनके साथ शतरंज खेलकर खूब उत्साह भी बढ़ाया। उन्होंने कुशाग्र से शतरंज की चालों से जुड़ी बारीकियों पर भी चर्चा की। उन्होंने विश्वास जताया कि शतरंज का नन्हा अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी आने वाले समय में गोरखपुर और प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन करेगा।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : जब सीएम योगी बाल खिलाड़ी कुशाग्र से खेले शतरंज, दिए आशीर्वाद

ट्रेंडिंग वीडियो