महाप्रबंधक सौम्या माथुर भारतीय रेल लेखा सेवा (IRAS) के 1987 बैच की अधिकारी हैं। उनकी पहली नियुक्ति वडोदरा, पश्चिम रेलवे में हुई। वह अपर मण्डल रेल प्रबंधक, पश्चिम रेलवे (मुंबई सेंट्रल), मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे (जयपुर), प्रधान वित्त सलाहकार (मेट्रो रेलवे- कोलकाता) तथा प्रधान वित्त सलाहकार दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं।
गोरखपुर•Nov 01, 2023 / 09:12 am•
anoop shukla
पूर्वोत्तर रेलवे की पहली महिला GM बनीं सौम्या माथुर, आज ग्रहण करेंगी कार्यभार
Hindi News / Gorakhpur / पूर्वोत्तर रेलवे की पहली महिला GM बनीं सौम्या माथुर, आज ग्रहण करेंगी कार्यभार