scriptGorakhpur News : गोरखपुर में छह क्विंटल फंगस लगी दही खपाने की थी तैयारी, छापेमारी | Gorakhpur News: Preparations were being made to sell six quintals of fungus-infected curd in Gorakhpur, c | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur News : गोरखपुर में छह क्विंटल फंगस लगी दही खपाने की थी तैयारी, छापेमारी

दीपावली, छठ महापर्व को देखते हुए मिलावटखोर इंसान की जान से खेलने में भी पीछे नहीं हैं। बाजार में खतरनाक रसायन से लेकर सड़े गले खाद्य पदार्थ सब खपाये जा रहे हैं।

गोरखपुरOct 28, 2024 / 09:47 am

anoop shukla

त्योहारों के इस मौसम में मिलावटखोर भी पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। जिले के सहजनवां के पास एक मिल्क प्रोसेसिंग फैक्टरी से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को छापा मारकर छह क्विंटल फंगस लगी दही और 35 लीटर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (हाइड्रा) बरामद किया। जांच टीम को आशंका है कि खराब दही को हाइड्रा के सहारे फिर से ताजा जैसा बनाकर होटलों व ठेले पर चाट-गोलगप्पे वालों को बेचने की तैयारी थी। टीम ने खराब दही को तत्काल नष्ट कराया, साथ ही पांच नमूने भी लिए।

6 छह क्विंटल फंगस लगी दही बरामद

खाद्य विभाग को खबर लगी कि सहजनवां की एक मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट में बड़ी मात्रा में खराब दही रखी है। इसे एक से दो दिन के अंदर ही बाजार में खपाने की तैयारी है। इस पर सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी की अगुवाई में टीम मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट पहुंची। छानबीन में पाया गया कि प्रोसेसिंग यूनिट में करीब 6 क्विंटल दही ऐसी है, जिस पर फंगस है।

नर्वस सिस्टम को नुकसान करने वाला हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी बरामद

प्रोसेसिंग यूनिट के कर्मचारियों का कहना था कि यह दही नष्ट कराने के लिए रखी है, लेकिन टीम ने छानबीन शुरू की तो यहां दो गैलन में करीब 35 लीटर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी बरामद हुआ। यह मिठाई में मिले सामानों की सफाई के लिए किया जाता है। इसके प्रयोग से मिठाइयां अधिक साफ व चमकदार दिखती हैं। हालांकि दूध-दही में इसकी मिलावट से नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचता है। इसलिए टीम ने दही को नष्ट करते हुए यहां से पांच नमूने लिए, जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। अगर नमूने फेल हुए विधिक कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।

सहायक आयुक्त (खाद्य)

सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि
त्योहार में खराब दही बेचने की शिकायत पर टीम सहजनवां गीडा स्थित एक मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट पर गई तो यहां बड़ी मात्रा में फंगस लगी दही मिली। कर्मचारियों का कहना था कि इसे नष्ट करने के लिए रखा गया है। देखकर लगा कि इस खराब दही को दूसरे बर्तन में डालकर बाजार में खपाने की तैयारी थी। इसलिए खराब छह क्विंटल दही नष्ट कराई गई। अलग-अलग जगहों से कुल 17 नमूने लिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : गोरखपुर में छह क्विंटल फंगस लगी दही खपाने की थी तैयारी, छापेमारी

ट्रेंडिंग वीडियो