scriptGorakhpur News : ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणी पर उबाल, दोषियों पर कारवाई की मांग | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur News : ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणी पर उबाल, दोषियों पर कारवाई की मांग

ब्राह्मण समाज पर रोडवेज विभाग के कर्मी द्वारा की गई टिप्पणी से समाज के लोगों में काफी रोष है। इसको लेकर ब्राह्मण समाज के कई संगठन रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन देकर दोषियों पर कड़ी कारवाई की मांग किए हैं।

गोरखपुरOct 29, 2024 / 04:05 pm

anoop shukla

राजकीय परिवहन निगम कार्यशाला राप्तीनगर के कर्मचारी रामदुलारे द्वारा ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणी करने के विरोध मे क्षेत्रीय प्रबंधक राजकीय परिवहन निगम कार्यालय पर अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के नेतृत्व मे प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन मे भारतीय अपना समाज पार्टी, सवर्ण उत्थान समिति, सर्व ब्राह्मण समन्वय समिति, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद एवं विवेकानंद मिशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश मिश्रा ने दिया ज्ञापन

कार्यक्रम का नेतृत्व सवर्ण उत्थान समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने किया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा की एआरएम टेक्निकल द्वारा जांच कराई जा रही है, शेष मामलो की जांच भी करा कर ठोस कार्यवाही की जाएगी। प्रबंधक ने सोमवार को पुनःकार्यवाही के प्रगति की जानकारी देने को कहा है।

संगठन ने दोषी के निलंबन की मांग की

ज्ञापन देने के पश्चात समिति के अध्यक्ष एवं महासभा के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने आरएम कार्यालय पर उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ब्राह्मण समाज पर अपमान जनक टिप्पणी करने वाले पूरी टीम के विरुद्ध निलंबन की मांग की गईं है, क्योंकि कि सोशल मिडिया पर वाइरल पोस्ट एक ब्राह्मण समाज के खिलाफ बैठक कर सुनियोजित साजिश के तहत विना अवकाश लिए बैठक की फोटो सहित अपमान जनक टिप्पणी को फेसबुक पर पोस्ट किया गया है।

कार्यवाही नही हुई तब होगा बड़ा आंदोलन

यदि समुचित कार्यवाही नहीं हुई तो यह बड़े आंदोलन के रूप लेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित शासन एवं प्रशासन की होंगी। भारतीय अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ब्राह्मण समाज का मार्गदर्शक रहा है उसके संबंध मे अपमान जनक टिप्पणी को पूरा समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

ब्राह्मण समाज दोषियों को छोड़ने वाली नही

सर्व ब्राह्मण समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विजय नरायन मिश्र एवं महासचिव विजय शंकर मिश्र ने कहा कि ब्राह्मण समाज के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले को यह समाज कभी भी छोड़ने वाला नहीं है। यदि शासन, प्रशासन कठोर दंडात्मक कारवाई नहीं करता है तो हम अपने सम्मान की रक्षा करना जानते हैं।अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद गोरखपुर के पदाधिकारी हरिशंकर शुक्ला, दुर्गेश पाण्डेय, विनोद शुक्ला एवं विवेकानंद मिशन के संयोजक स्वामी डॉक्टर विनय ने संयुक्त रूप से कहा कि ब्राह्मण यदि समाज का मार्गदर्शन करता है, शादी करवाता है तो पिंडदान भी कराते है।

इनकी रही उपस्थिति

उपस्थित समूह को सवर्ण उत्थान समिति के प्रदेश सचिव मणिधर दुबे, जिलाध्यक्ष विजय शंकर दुबे, पूर्वाचल प्रभारी दीनदयाल तिवारी, रामनरायण दुबे, एडवोकेट राजेश तिवारी, विनोद शुक्ला सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणी पर उबाल, दोषियों पर कारवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो