SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, मृतक की बहु की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के पीछे पारिवारिक वजह का शक है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
घर में थे सिर्फ बहु-ससुर, गर्दन पर वार कर फरार हो गया बदमाश
दरअसल, चौरीचौरा इलाके के टोला पिपरिया के संगम पटेल शहर से बाहर रहकर काम करता है। यहां परिवार में उसके पिता अवधेश पटेल (48) के अलावा उसकी पत्नी रंजना पटेल रहते थे। रंजना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि रोज की तरह शनिवार की रात ससुर गोरख खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गए।रात करीब एक बजे छोटा बाले गांव का रहने वाला धर्मेंद्र शर्मा उर्फ गोलू उनके घर में घुस गया। जब ससुर गोरख पटेल ने इसका विरोध किया तो वह चाकू से उनका गर्दन रेत दिया।
गर्दन पर वार कर हमलावर फरार
गर्दन पर वार कर हमलावर मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ हालत में अवधेश छत से नीचे आए और बहु को घटना की जानकारी देते हुए वहीं गिर पड़े।रंजना ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी इक्ट्ठा हो गए। लोगों की मदद से परिवार के लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन, रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।