scriptGorakhpur news : अधेड़ की गला रेत कर हत्या, आधी रात घर में घुसा था हमलावर…मौजूद थी सिर्फ मृतक की बहू | Gorakhpur news: Middle-aged man murdered by slitting his throat, attacker entered the house at midnight…mother is only the daughter-in-law of the deceased | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur news : अधेड़ की गला रेत कर हत्या, आधी रात घर में घुसा था हमलावर…मौजूद थी सिर्फ मृतक की बहू

चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरी के पिपरहिया टोला में शनिवार की देर रात 48 वर्षीय अवधेश पटेल की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। चौरीचौरा पुलिस तहरीर के मुताबिक इसी थानाक्षेत्र के बाल खुर्द निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

गोरखपुरSep 08, 2024 / 09:55 am

anoop shukla

जिले में एक अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जिस वक्त उसकी हत्या हुई, वह अपने घर पर सो रहा था। घर में सिर्फ ससूर और बहु थे। बहु का आरोप है कि इस दौरान एक बदमाश घर में घुसा और चाकू से ससुर का गला रेत दिया। खून से लथपथ हालत में वे नीचे आए और घटना की जानकारी दी। जब तक परिवार के लोग घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना चौरीचौरा इलाके के टोला पिपरिया में देर रात करीब एक बजे की है। सुबह घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, मृतक की बहु की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के पीछे पारिवारिक वजह का शक है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

घर में थे सिर्फ बहु-ससुर, गर्दन पर वार कर फरार हो गया बदमाश

दरअसल, चौरीचौरा इलाके के टोला पिपरिया के संगम पटेल शहर से बाहर रहकर काम करता है। यहां परिवार में उसके पिता अवधेश पटेल (48) के अलावा उसकी पत्नी रंजना पटेल रहते थे। रंजना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि रोज की तरह शनिवार की रात ससुर गोरख खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गए।रात करीब एक बजे छोटा बाले गांव का रहने वाला धर्मेंद्र शर्मा उर्फ गोलू उनके घर में घुस गया। जब ससुर गोरख पटेल ने इसका विरोध किया तो वह चाकू से उनका गर्दन रेत दिया।

गर्दन पर वार कर हमलावर फरार

गर्दन पर वार कर हमलावर मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ हालत में अवधेश छत से नीचे आए और बहु को घटना की जानकारी देते हुए वहीं गिर पड़े।रंजना ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी इक्ट्ठा हो गए। लोगों की मदद से परिवार के लोग उन्हें लेकर​ जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन, रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news : अधेड़ की गला रेत कर हत्या, आधी रात घर में घुसा था हमलावर…मौजूद थी सिर्फ मृतक की बहू

ट्रेंडिंग वीडियो