scriptGorakhpur News : गोरखपुर आएं तो ध्यान दें…इन रास्तों पर लागू है डाइवर्जन | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur News : गोरखपुर आएं तो ध्यान दें…इन रास्तों पर लागू है डाइवर्जन

आगामी त्यौहारों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस भी अपनी तैयारी दुरुस्त कर की है। SP ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि धनतेरस से ही डाइवर्जन लागू हो जाएगा तो दिवाली बाद तक चलेगा।

गोरखपुरOct 28, 2024 / 03:52 pm

anoop shukla

मंगलवार को धनतेरस को लेकर मार्केट में खास तैयारी की गई है। ऐसे में इस दिन बाजारों में और भीड़ बढ़ेगी। खरीदारी के वक्त शहर में जाम की स्थिति न हो, इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर में तीन दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया है।

शहर में धनतेरस से लागू होगा डायवर्जन

इस दौरान शहर के कई रूटों को डायवर्ट किया गया है। जबकि, कई रूटों पर आटो और ई-रिक्शा को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। ताकि, खरीदारी करने निकले लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। यह डायवर्जन कल 28 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 31 अक्टूबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगा।

शहर में यूं लागू रहेगा डायवर्जन, इन चीजों का प्रवेश प्रतिबंधित

कालीमंदिर से गोलघर की तरफ लोडर, आटो और ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कचहरी चौराहा से गणेश चौराहा की ओर, जीएम पोस्ट आफिस तिराहा से गणेश चौराहा की ओर और तमकुही तिराहा से कचहरी चौराहा की ओर आटो और ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।शास्त्री चौराहा से कचहरी चौराहा की ओर आटो और ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
घोष कम्पनी चौराहा होकर रेती चौराहा जाने वाले और घोष कम्पनी चौराहा से नक्खास चौराहा जाने वाले आटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।

नार्मल टैक्सी स्टैंड से घंटाघर मार्ग पर जाने वाले सभी प्रकार के लोडर, आटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। अलहदादपुर तिराहे से घंटाघर की तरफ रायगंज होते हुए सभी प्रकार के लोडर, आटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
दुर्गाबाड़ी चौराहा से चरनलाल चौराहा की तरफ सभी प्रकार के लोडर, आटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। सुमेर सागर तिराहा से विजय चौराहा और जटाशंकर तिराहा से अलीनगर चौराहा तक सभी प्रकार के लोडर, आटो और ई – रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
बरफखाना तिराहा से बसंतपुर चौराहा, घंटाघर चौराहा और लाल डिग्गी तक के मार्ग पर सभी प्रकार के लोडर, आटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।मदीना मस्जिद तिराहा से शाह मारूफ रास्ते से सभी प्रकार के लोडर, आटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।

इस रूट से जाएंगी भारी गाड़ियां

रोडवेज बस, आयल टैंकर, गैस टैंकर, दुग्ध वाहन और अन्य राजकीय वाहन विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये चारफाटक ओवरब्रिज से कौवाबाग बाईपास मार्ग से असुरन चौराहा, खजांची चौराहा होते हुए स्पोर्ट्स कालेज चौराहा से रामनगर तिराहा, इंड्रस्ट्रीयल एरिया मोड़ होते हुए बरगदवा चौराहा होकर फरेंदा सोनैली की तरफ जाएंगे।
फरेंदा, पीपीगंज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन बरगदवा चौराहा से इंड्रस्ट्रीयल एरिया मोड़, रामनगर चौराहा से स्पोर्ट्स कालेज खजांची चैराहा से असुरन चैराहा, कौवाबाग मार्ग से चारफाटक ओवरब्रिज मोहद्दीपुर होते हुए देवरिया और कुशीनगर की ओर जाएंगे।

यहां होगी पार्किंग, कटेंगे चालान

मल्टीलेवल पार्किंग जलकल गोलघर
सिनेमा रोड पर यूनाइटेड टाकीज के सामने
कचहरी टाउनहाल का मैदान
कचहरी क्लब पार्किंग संबंधित माल/प्रतिष्ठान के पार्किंग में ही खड़ा करेंगे। अन्यथा उनके खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : गोरखपुर आएं तो ध्यान दें…इन रास्तों पर लागू है डाइवर्जन

ट्रेंडिंग वीडियो