scriptGorakhpur News : एम्स थाने के दो सिपाहियों की धौंस जमाता है होटल संचालक, प्रेमी जोड़ों की हरकतें करती हैं शर्मशार | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur News : एम्स थाने के दो सिपाहियों की धौंस जमाता है होटल संचालक, प्रेमी जोड़ों की हरकतें करती हैं शर्मशार

गोरखपुर में इन दियों oyo होटलों सरीखे होटल खुल जाने से आसपास के लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। इन होटलों में हमेशा प्रेमी जोड़ों की आवाजाही बनी रहती है। इनकी हरकतों से मुहल्ले के बच्चों गलत प्रभाव पड़ रहा है।

गोरखपुरOct 27, 2024 / 12:58 pm

anoop shukla

शहर में खुले छोटे, छोटे होटलों में होने वाली हरकतों से अब मोहल्लेवासी शर्मशार हो रहे हैं। सड़क पर फेंकी गई आपत्तिजनक सामग्री को देखकर स्कूली बच्चों के सवाल पूछने पर उनके अभिभावक बगले झांकने लगते हैं।मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर होटल संचालक रौब जमाता है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि दो सिपाही रोजाना होटल में खाना खाने पहुंचते हैं।

देर रात तक प्रेमी जोड़ों का लगा रहता है जमावड़ा

मिली जानकारी के अनुसार कुसम्हीं बाजार और आसपास इलाके में बीते दो से तीन साल के भीतर आधा दर्जन से अधिक होटल, गेस्ट हाउस और मैरेज हॉल खुले हैं। इनमें कुसम्हीं बाजार के एक होटल में यात्रियों के ठहरने के लिए कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं। इस होटल के आसपास बड़ी संख्या में मकान बने हुए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेमी जोड़ों को होटल में सस्ती दर पर कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं। सुबह से लेकर देर रात तक यहां जमावड़ा लगा रहता है। होटल में ठहरने वाले लोग आपत्तिजनक सामग्री सड़क पर फेंक देते हैं। इससे सुबह सवेरे रास्ते से गुजरने वाले स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशानी होती है।

मोहल्लेवासियों का जीना मुहाल, सड़कों पर फेंकी रहती है आपत्तिजनक चीजें

सड़कों पर फेंकी गई आपत्तिजनक चीजें बच्चों से बूढों तक को कर रही है शर्मसार ।बुधवार को कुछ लोगों ने इसकी शिकायत होटल संचालक से की तो वह भिड़ गया। उसने साफ साफ कहा कि एम्स थाना के दीवान और सिपाही आकर खाना खाते हैं। उनकी मदद से होटल चल रहा है।होटल के आसपास रहने वाले रामभजन, जितेंद्र मल्ल, विनय सिंह, सुनीता मल्ल, मुराली, रंजीत, नरेंद्र कुमार, अमित जायसवाल, छोटू गुप्ता, रणधीर यादव, बलवंत मौर्या सहित अन्य लोगों का कहना कि आपत्तिजनक सामग्री मोहल्ले की सड़क पर फेंके जाने से बच्चों के सवाल पूछने पर शर्मसार होना पड़़ता है।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा, इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि कोई प्रार्थना पत्र आया तो उसकी जांच कराई जाएगी। होटल में किसी तरह की गलत गतिविधि पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : एम्स थाने के दो सिपाहियों की धौंस जमाता है होटल संचालक, प्रेमी जोड़ों की हरकतें करती हैं शर्मशार

ट्रेंडिंग वीडियो