चित्रकूट में आकाशीय बिजली से दो की मौत सीएम योगी दुखी, परिजनों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि देने के निर्देश मौसम विभाग का कहना है कि, बंगाल की खाड़ी से 20 से 25 किमी रफ्तार से पुरवा हवाओं चल रहीं हैं। जिस वजह से बादलों ने शहर को घेर रख है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपरी वायुमंडल में चक्रवातीय हवाओं और निचले में निम्न वायुदाब क्षेत्र बना हुआ है। इसमें पुरवा हवाओं का साथ मिलने से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय के अनुसार यह वायुमंडलीय परिस्थितियां अगले दो से तीन दिन तक आंधी, तेज हवाएं और बारिश की वजह सकती हैं।
सात मई के बाद उमस भरी गर्मी :- मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, सात जनवरी तक बूंदाबादी से लेकर बारिश का सिलसिला छिटपुट चलता रहेगा। पर उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद उमस भरी गर्मी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। तापमान 40 से कम ही होगा लेकिन गर्मी का अहसास 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है।