scriptGorakhpur Crime: गोरखपुर में गैंगस्टर की जब्त जमीन पर ही मनबढ़ों ने कर दी प्लाटिंग, प्रशासन में मचा हड़कंप | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur Crime: गोरखपुर में गैंगस्टर की जब्त जमीन पर ही मनबढ़ों ने कर दी प्लाटिंग, प्रशासन में मचा हड़कंप

Gorakhpur News : गोरखपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मनबढ़ युवकों ने गैंगस्टर एक्ट में पाबंद भूमाफिया की जब्त जमीन को ही प्लाटिंग कर बेच दिया। इसकी जानकारी जेल से छूटने के बाद खुद ओमप्रकाश ने ही अधिकारियों से की।

गोरखपुरSep 28, 2024 / 04:20 pm

anoop shukla

गोरखपुर में मनबढ़ युवकों के कारनामे अधिकारियों के कान खड़े कर दिए हैं। गैंगस्टर एक्ट में डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने जिस भूमि को जब्त कर बोर्ड लगाया था, मनबढ़ों ने उसपर प्लाॅटिंग कर दी। यही नहीं, तहसील प्रशासन की ओर से लगवाए गए बोर्ड को भी हटवा दिया।जेल से छूटने के बाद गैंगस्टर एक्ट में पाबंद आरोपी भू-माफिया ओमप्रकाश पांडेय ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो हड़कंप मच गया। डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

DM के आदेश पर भूमाफिया की जमीन हुई जब्त

जानकारी के मुताबिक, मोहद्दीपुर के रहने वाले ओमप्रकाश पांडेय पर भूमि बेचने का झांसा देकर ठगी करने का कई केस दर्ज होने के बाद कैंट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। थानेदार की रिपोर्ट पर डीएम ने ओमप्रकाश के मकान और भूमि के साथ ही सभी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया था। मोहद्दीपुर स्थित मकान को सील करने के बाद तहसीलदार सदर ने एक मई 2023 को महादेव झारखंडी टुकड़ा-2 दो में स्थित ओमप्रकाश के हिस्से की 54 डिसमिल भूमि को जब्त किया था।

जमीन पर लगे बोर्ड को हटाकर बेच दी गई जमीन

कस्टोडियन बनाए गए तहसीलदार सदर ने डुगडुगी पिटवाकर आसपास के लोगों को कार्रवाई की जानकारी देने के साथ ही मौके पर बोर्ड भी लगवाया था। जमानत पर छूटे ओमप्रकाश पांडेय ने तहसील प्रशासन से शिकायत की कि बोर्ड हटाकर मोहल्ले छह मनबढ़ों ने वहां प्लाॅटिंग कर दी। तहसील प्रशासन के जरिए शिकायत डीएम तक पहुंची। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई तो आरोपियों ने निर्माण कार्य बंद कर दिया। अब तक जांच में पता चला कि ओमप्रकाश ने जमीन खरीदने में जो चौहद्दी दिखाई थी, उसी चौहद्दी पर दूसरे को भी जमीन बेची गई है।

DM गोरखपुर

डीएम गोरखपुर कृष्णा करुणेश ने बताया की मामले की जांच कराई जा रही है। एक ही चौहद्दी पर दो लोगों को जमीन बेचने का मामला सामने आया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur Crime: गोरखपुर में गैंगस्टर की जब्त जमीन पर ही मनबढ़ों ने कर दी प्लाटिंग, प्रशासन में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो