scriptऑटो से बचने को लेकर बाइक सवार आया ट्रक की चपेट में, मौके पर ही मौत | gorakhpur accident news, bike set a fire | Patrika News
गोरखपुर

ऑटो से बचने को लेकर बाइक सवार आया ट्रक की चपेट में, मौके पर ही मौत

UP Accident : जानकारी के अनुसार कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड नम्बर 19 निवासी मोहम्मद खालिद (49) पुत्र शेर मोहम्मद खान बुधवार की दोपहर मे अपनी बाइक से कसया की तरफ जा रहा था। तभी सोनबरसा बाजार मे फोरलेन क्रासिंग पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक मे आग लग गयी।

गोरखपुरDec 06, 2023 / 05:27 pm

anoop shukla

ऑटो से बचने को लेकर बाइक सवार आया ट्रक की चपेट में, मौके पर ही मौत

ऑटो से बचने को लेकर बाइक सवार आया ट्रक की चपेट में, मौके पर ही मौत

Man dead in accident । एम्स इलाके के सोनबरसा बाजार मे फोरलेन क्रासिंग पर बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, वही बाइक में आग लग गयी। पूरी बाइक धु धु कर जल गई। स्थानीय लोगों ने जलती हुई बाइक पर पानी डालकर आग को बुझाया। करीब आधे घंटे तक फोरलेन पर जाम लगा रहा। सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दी। पुलिस ने फोरलेन को खाली कराया इसके बाद अवागमन बहाल हुआ।
ट्रक की ठोकर से बाइक में लगी आग

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड नम्बर 19 निवासी मोहम्मद खालिद (49) पुत्र शेर मोहम्मद खान बुधवार की दोपहर मे अपनी बाइक से कसया की तरफ जा रहा था। तभी सोनबरसा बाजार मे फोरलेन क्रासिंग पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक मे आग लग गयी। बाइक धू धू कर जलने लगा और बाइक सवार युवक बाइक से दूर जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गयी।
युवक आया ट्रक की चपेट में, दर्दनाक मौत

स्थानीय लोगों का कहना है की फोरलेन क्रासिंग पर आटो लगाकर चालक सवारी बैठा रहा था और दूसरा आटो चालक फोरलेन पर आटो मोड़ रहा था। तभी बाइक सवार युवक आटो से बचने के लिये ट्रक की चपेट मे आ गया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी।फोरलेन क्रासिंग पर आटो स्टैण्ड की वजह से आये दिन दुर्घटनायें हो रही है।

Hindi News / Gorakhpur / ऑटो से बचने को लेकर बाइक सवार आया ट्रक की चपेट में, मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो