आज चलाई जाएंगी 25 स्पेशल ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 259 पूजा विशेष ट्रेनों को 1,725 फेरों में चलाया जा रहा है। बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 25 स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी हैं। इनमें से पांच उत्तराखंड, 12 यूपी और आठ बिहार प्रांत में चलेंगी। गोरखपुर से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में गोरखपुर-वड़ोदरा, गोरखपुर-दहानू रोड, गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, गोरखपुर-अमृतसर, गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल, गोरखपुर-पुणे स्पेशल हैं। इसके अलावा गोरखपुर आने वाली प्रमुख ट्रेनों में बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर और बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल शामिल हैं।इसके अलावा लखनऊ-छपरा, छपरा-आनंद विहार टर्मिनल, छपरा-लखनऊ, नई दिल्ली-छपरा, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा, यशवंतपुर-छपरा, ग्वालियर-बरौनी, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल, आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी, दिल्ली-दरभंगा,सहरसा-सरहिंद, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों की राह आसान होगी।