जानिए पूरा मामला
RRB गोरखपुर से मार्डन कोच फैक्ट्री के लिए 26 अप्रैल 2024 को पैनल जारी किया गया था। ऊपर से सात लोगों का पैनल आया था, लेकिन स्थानीय स्तर से दो नाम बढ़ा दिए गए थे। ये नाम भर्ती बोर्ड में तैनात रहे दो कर्मचारियों के पुत्रों के थे। उन्होंने न तो फार्म भरा था और न ही परीक्षा ही दी थी।
RRB गोरखपुर के चेयरमैन हो चुके हैं सस्पेंड
फर्जी डोजियर तैयार कर उनके नाम शामिल कर लिए गए थे। ट्रेनिंग भी करा दी गई। इस मामले में चेयरमैन नुरुद्दीन अंसारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। अब कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। उनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।मामला पकड़ में आने के बाद दोनों फर्जी नियुक्ति वाले युवक बर्खास्त किए जा चुके हैं।