शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43 वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भारत में जनसंख्या का दो तिहाई हिस्सा युवा है। 35 से कम उम्र वाले 65% से ज्यादा लोग हैं। यदि उनको सही ढंग से तैयार किया जाए तो हम विकसित बन सकते हैं। प्रधानमंत्री का विजन है की कोई अनपढ़ न हो, कोई गरीब न हो।कुलाधिपति ने कहा की यदि कॉलेज सही समय पर प्रैक्टिकल के अंक अपलोड नहीं करेंगे तो यूनिवर्सिटी 20 दिन में परिणाम कैसे जारी करेगी।
गोरखपुर•Aug 30, 2024 / 07:40 pm•
anoop shukla
Hindi News / Gorakhpur / DDU gorakhpur university : राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक पाकर खिले टॉपरों के चेहरे, 140 स्वर्ण पदकों की हुई बरसात