प्रतापगढ़ में मोहर्रम पर राजा भैया के पिता समेत 13 लोग नजरबंद, भदरी किले के बाहर पुलिस तैनात
पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर है रोकDGP का सख्त निर्देश है की कोई भी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर किसी तरह का वीडियो पोस्ट नहीं करेगा। यह अनुशासन हीनता माना जायेगा और इस पर सख्त कारवाई होगी। इसके लिए बीते 8 फरवरी, 2023 को पुलिस मुख्यालय से निर्देश भी जारी हुए हैं। इसके बावजूद कांस्टेबल ने शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जोकि अनुशासनहीनता का परिचायक है। इसे देखते हुए कांस्टेबल संदीप कुमार चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में वर्दी पहले हुए रेसर बाइक पर पुलिसकर्मी स्टंट दिखा रहा है। वीडियो के साथ उसने एक डॉयलाग भी लगाया है। जिसमें कोई पूछता है’ तुम्हें तुम्हारे दुश्मनों से डर नहीं लगता…? जिसका जवाब है, ‘ये दुश्मनों से क्या डरना…मौत का क्या है…आज नहीं तो कल मरना। और रही बात डरने की तो…डरना है तो उपर वाले से डरो…ये कीड़े मकोड़ों से क्या डरना। वीडियो संज्ञान में आने पर SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने इसे अनुशासन हीनता मानते हुए कारवाई की।