scriptसीएम योगी का काला चश्मा वाला शानदार लुक, जमकर खेली होली | Patrika News
गोरखपुर

सीएम योगी का काला चश्मा वाला शानदार लुक, जमकर खेली होली

यूपी के यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में होली खेल रहे हैं। आंखों में काला चश्मा, सर पर पगड़ी पहन योगी गुलाल से सराबोर हैं। तस्वीरों में आप भी देखें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की होली।

गोरखपुरMar 26, 2024 / 03:56 pm

Vikash Singh

yogi_two_holi_.jpg
1/4

यह पहली तस्वीर है। सीएम योगी जनता पर गुलाल फेंक रहे हैं। सीएम के साथ होली खेलने के लिए जनता का हुजूम उमड़ पड़ा है।

yogi_three_holi_.jpg
2/4

यह दूसरी तस्वीर है। इसमें योगी पब्लिक पर फूलों की बारिश करतेहुए दिख रहे हैं।

yogi_four_holi_.jpg
3/4

यह तीसरी तस्वीर है। आंखों में काला चश्मा और सिर पर पगड़ी पहन योगी बेहद शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में वह पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।

yogi_one_holi_cover_1.jpg
4/4

यह चौथी तस्वीर है। होली खेलते-खेलते योगी गुलाल से सराबोर हो चुके हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Gorakhpur / सीएम योगी का काला चश्मा वाला शानदार लुक, जमकर खेली होली

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.