गोरखपुर

DDU यूनिवर्सिटी में चलाया गया सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान

दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस और इसके संक्रमण से होने वाले बच्चेदानी के कैंसर के बारे में जानकारी दी गई और इसके बचाव के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन/टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

गोरखपुरJan 22, 2025 / 08:52 pm

anoop shukla

यूपी के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा से कुलपति दीनदयाल उपाध्याय के मार्गदर्शन में 22 जनवरी को महिला अध्ययन केंद्र दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान तथा पोषण स्तर मापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें

महराजगंज में एनकाउंटर…पशु तस्कर को लगी गोली, दो गिरफ्तार

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की दी गई जानकारी

छात्राओं को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस और इसके संक्रमण से होने वाले बच्चेदानी के कैंसर के बारे में जानकारी दी गई और इसके बचाव के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन/टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई साथ ही इस कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की एमएससी की छात्राओं के द्वारा कस्तूरबा गाधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के पोषण स्तर का मापन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के पोषण स्तर की जांच करना तथा उचित पोषण और स्वक्षता की जानकारी देना था ।पोषण स्तर की जांच करने एंथ्रोपोमेट्री विधि का प्रयोग किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. दिव्या रानी सिंह ने किया

पोषण स्तर की जांच के लिए छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें लगभग 86 छात्राओं ने भाग लिया, इन छात्राओं की ऊचाई, वजन, सिर की परिधि के द्वारा पोषण स्तर की जांच की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वूमेन स्टडी सेंटर एवं गृह विज्ञान की प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह ने किया। दिव्या रानी सिंह ने बताया कि पीरियड्स के बारे में बताया और किस प्रकार हमें साफ- सफाई की जाए। पीरियड्स में हमें किस प्रकार पैड यूज करना है और किस प्रकार पैड को डिस्पोज करना।इस कार्यक्रम में डॉक्टर अनुपमा कौशिक, डॉक्टर नीता सिंह एवं शोध छात्र के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभा किया।

Hindi News / Gorakhpur / DDU यूनिवर्सिटी में चलाया गया सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.