पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज एक दिन को गोरखपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट से निकलकर वह मालवीय नगर स्थित पूर्व सपा विधायक शारदा देवी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने उनके पति राम लखन पासवान को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पूर्व सपा विधायक के पति को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि शुरू से ही राजनीति में शारदा देवी और उनके परिवार को देखता हुआ आ रहा हूं। यह परिवार हमेशा गरीबों की मदद और कमजोरों के लिए आवाज बना है।
UP News: 2000 का नोट लाओ बदले में 1900 ले जाओ, यूपी के इस शहर में धड़ल्ले से चल रहा नोट बदलने का खेल
हरिशंकर तिवारी को दी श्रद्धांजलिपूर्व विधायक के आवास से निकलकर अखिलेश यादव वापस एयरपोर्ट के लिए निकल गए और वहां हेलीकॉप्टर से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के गांव टाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व विधायक विनय शंकर के पिता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।