scriptलखनऊ से गोरखपुर जू शिफ्ट किए गए 7 काले हिरण | 7 black buck shifted to gorakhpur zoo from lucknow | Patrika News
गोरखपुर

लखनऊ से गोरखपुर जू शिफ्ट किए गए 7 काले हिरण

। मंगलवार को लखनऊ प्राणि उद्यान से 7 काले हिरणों को गोरखपुर जू में शिफ्ट कराया गया।

गोरखपुरMar 02, 2021 / 09:46 pm

Abhishek Gupta

Gorakhpur Zoo

Gorakhpur Zoo

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की प्राथमिक परियोजनाओं में से एक गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खा प्राणि उद्यान को लखनऊ से 7 काले हिरण मिल गए। मंगलवार को लखनऊ प्राणि उद्यान से 7 काले हिरण को गोरखपुर जू में शिफ्ट कराया गया। लखनऊ से डॉ ब्रिजेन्द्र यादव की देखरेख में लखनऊ से सभी सुबह 10 बजे गोरखपुर प्राणिउधान पहुंचे। इन्हें सम्बन्धित बाडे में नई दिल्ली की केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की गाइड लाइन के अनुसार 21 से 30 दिन तक क्वैरेन्टाइन में रखा गया है। सभी पूर्णतः स्वस्थ और एक्टिव हैं।
ये भी पढ़ें- 8750 रुपए सस्ता हुआ सोना, निवेश करने का सही है समय, जानें आज के भाव

गोरखपुर जू का निर्माण अपने अन्तिम चरण में है। यहां के निदेशक डॉ राजामोहन ने बताया कि नवनिर्मित प्राणिउद्यान में विभिन्न प्राणि उद्यानों से कुल 58 प्रजातियों के वन्य प्राणियों को रखा जाएगा, जिसके लिए कुल 33 बाड़ों का निर्माण कराया गया है।। 11 फरवरी से प्राणि उद्यान के निदेशक के नेत्रत्व में प्राणि उद्यान के लिए प्रथम चरण के वन्य जीवों का स्थानांतरण शुरू हो चुका है। यह कार्य विशेष रूप से पशुपालन विभाग के वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आर के सिंह की विशेष देखरेख में गोरखपुर ज़ू के पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने सम्पन्न कराया है।

Hindi News / Gorakhpur / लखनऊ से गोरखपुर जू शिफ्ट किए गए 7 काले हिरण

ट्रेंडिंग वीडियो