ये भी पढ़ें- 8750 रुपए सस्ता हुआ सोना, निवेश करने का सही है समय, जानें आज के भाव गोरखपुर जू का निर्माण अपने अन्तिम चरण में है। यहां के निदेशक डॉ राजामोहन ने बताया कि नवनिर्मित प्राणिउद्यान में विभिन्न प्राणि उद्यानों से कुल 58 प्रजातियों के वन्य प्राणियों को रखा जाएगा, जिसके लिए कुल 33 बाड़ों का निर्माण कराया गया है।। 11 फरवरी से प्राणि उद्यान के निदेशक के नेत्रत्व में प्राणि उद्यान के लिए प्रथम चरण के वन्य जीवों का स्थानांतरण शुरू हो चुका है। यह कार्य विशेष रूप से पशुपालन विभाग के वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आर के सिंह की विशेष देखरेख में गोरखपुर ज़ू के पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने सम्पन्न कराया है।