Schools Winter Vacation: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 23 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हुई थी। जो शनिवार यानी 28 दिसंबर को समाप्त हो गई हैं। परीक्षा का परिणाम शीतकालीन अवकाश के बाद घोषित किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। 15 जनवरी को सभी विद्यालय अपने निर्धारित समय से खुलेंगे। शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए शिक्षकों को 15 दिनों के होमवर्क देने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकारी प्राइवेट सभी विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक बंद रहेंगे
सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य समस्त बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। शासन ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी बोले- शीतकालीन अवकाश के दौरान सभी सरकारी प्राइवेट विद्यालय बंद रहेंगे
गोंडा जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक सभी परिषदीय विद्यालयों के अलावा प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे। आदेश की अवहेलना करने वाले प्राइवेट विद्यालय संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।