scriptWeather Update: यूपी के 18 जिलों में दो दिन घना कोहरा, यहां खिलेगी धूप गणतंत्र दिवस पर मौसम रहेगा साफ | Patrika News
गोंडा

Weather Update: यूपी के 18 जिलों में दो दिन घना कोहरा, यहां खिलेगी धूप गणतंत्र दिवस पर मौसम रहेगा साफ

Weather Update: मौसम विभाग ने यूपी के इन 18 जिलों में घना कोहरा रहने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। गणतंत्र दिवस पर मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने पश्चिमी यूपी को ग्रीन जोन में रखा है।

गोंडाJan 24, 2025 / 09:21 pm

Mahendra Tiwari

Weather Update

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

Weather Update: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को यूपी के लगभग जिलों में चमकीली धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि की पूर्वी यूपी के जिलों में सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन पूर्वी यूपी के 18 जिलों में सुबह और शाम के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा होने का पुर्वानुमान जारी किया है।
Weather Update: मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है। शुक्रवार को दिन में गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, सहित आसपास के जिलों में दिन में चमकीली धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग में पूर्वी यूपी के 18 जिलों में 24 और 25 जनवरी को घना कोहरा होने का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। आईएमडी ने पूरे पश्चिमी यूपी को ग्रीन जोन में रखा है। यहां के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

IMD ने पश्चिमी यूपी के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया

पश्चिमी यूपी के नोएडा, मथुरा में बारिश के बाद ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ है। लेकिन मौसम साफ हो गया है। पश्चिमी यूपी के जिलों में सुबह से ही धूप खिलने की उम्मीद है। गणतंत्र दिवस तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

तापमान बढ़ने की उम्मीद

शुक्रवार को पूर्वी यूपी के जिलों में चमकीली धूप निकलने के साथ तेज पछुआ हवा चलती रही। धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। तापमान की बात करें तो गुरुवार को अयोध्या यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा यहां पर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पूरे यूपी में 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13.2 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Weather Update

Up Aaj ka mausam इन जिलों के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया

मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, शामली, मुरादाबाद.
बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोज़ाबाद, नोएडा शहर

इन जिलों में 24 और 25 जनवरी को घना कोहरा येलो अलर्ट

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में घना कोहरा रहने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Gonda / Weather Update: यूपी के 18 जिलों में दो दिन घना कोहरा, यहां खिलेगी धूप गणतंत्र दिवस पर मौसम रहेगा साफ

ट्रेंडिंग वीडियो