IMD ने पश्चिमी यूपी के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया
पश्चिमी यूपी के नोएडा, मथुरा में बारिश के बाद ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ है। लेकिन मौसम साफ हो गया है। पश्चिमी यूपी के जिलों में सुबह से ही धूप खिलने की उम्मीद है। गणतंत्र दिवस तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।तापमान बढ़ने की उम्मीद
शुक्रवार को पूर्वी यूपी के जिलों में चमकीली धूप निकलने के साथ तेज पछुआ हवा चलती रही। धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। तापमान की बात करें तो गुरुवार को अयोध्या यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा यहां पर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पूरे यूपी में 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13.2 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।Up Aaj ka mausam इन जिलों के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया
मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, शामली, मुरादाबाद.बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोज़ाबाद, नोएडा शहर