scriptUP Rain: कब अलविदा होगा मानसून? 30 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इस बार पडे़गी कड़ाके की ठंड | Weather forecast for winter there will be severe cold this year | Patrika News
गोंडा

UP Rain: कब अलविदा होगा मानसून? 30 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इस बार पडे़गी कड़ाके की ठंड

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। 30 सितंबर तक पूरे प्रदेश में बारिश का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

गोंडाSep 30, 2024 / 10:30 am

Swati Tiwari

इस बार बारिश ने रौद्र रूप ले लिया, जिसकी वजह से ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा और आने वाले समय में अधिक ठंड बढ़ने की संभावना है। यूपी में लगातार कुछ दिनों से बारिश हो रही है जिसके कारण आम जिवन काफी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ये सिलसिला कल यानी 30 सितंबर तक जारी रह सकता है। इस दौरान पूर्वी यूपी, पश्चिमी यूपी कई कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। 

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड 

मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार की बारिश से ठंड बढ़ने के आसार काफी बढ़ गए हैं। 1 अक्टूबर से बारिश का सिलसिला थोड़ा थम सकता है। माना जा रहा है कि अब ठंड जल्द ही यूपी में दस्तक दे सकती है। इस बार की बारिश के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। बता दें कि मानसून जल्द ही यूपी से अलविदा कह सकता है। मौसम विभाग के डेटा के अनुसार, यूपी में मानसून 30 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर के बीच मानसून की विदाई हो सकती है। 
यह भी पढ़ें

यूपी में आज आसमान से बरसेगी आफत, मुरादाबाद समेत 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

कब अलविदा होगा मानसून?

इस साल देशभर में भारी बारिश और भीषण गर्मी के बाद अब ठंड परेशान करेगी। विश्व मौसम संगठन ने संभावना जताई है कि ला नीना प्रभाव के कारण इस साल सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ेगी। उत्तर भारत में ज्यादा दिनों तक सर्दी पड़ने की संभावना है। सितंबर-नवंबर 2024 तक ला नीना की स्थिति बनने की संभावना है।

Hindi News / Gonda / UP Rain: कब अलविदा होगा मानसून? 30 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इस बार पडे़गी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो