UP Weather: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र से अगले 48 घंटे में यूपी के मौसम में बड़े बदलाव होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार और बुधवार को तराई क्षेत्र के जिले खासतौर से पूर्वी यूपी में हल्की बूंदाबांदी के आसर बन रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिन के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की उम्मीद है। मंगलवार से मौसम विभाग ने लगातार तीन दिनों तक कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। जिससे ठंड अब अपना रौद्र रूप दिखाएंगी। शीत लहर के साथ-साथ जबरदस्त कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को पूर्वी यूपी के
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में हवा का रुख बदल गया है। पछुआ शांत पड़ गई हैं। लेकिन रविवार को मंद मंद पूरवा हवा चलने से आसमान में शाम के समय हल्के बादल छा गए। फिलहाल मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को पूरे यूपी को ग्रीन जोन में रखा है। लेकिन मंगलवार से भीषण कोहरा पड़ने के साथ-साथ कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान
तापमान की बात करें तो यूपी के प्रयागराज में सर्वाधिक तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस शनिवार को रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह बहराइच में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं उरई में 29 डिग्री और वाराणसी में अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ में सबसे कम 6.3 डिग्री, बरेली में 6.4 डिग्री और अयोध्या में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।