scriptUP Rains: यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे बाद दो दिनों तक बारिश, फिर झोला लेकर निकाल लेगा मानसून, जाने ठंड को लेकर IMD की भविष्यवाणी | Patrika News
गोंडा

UP Rains: यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे बाद दो दिनों तक बारिश, फिर झोला लेकर निकाल लेगा मानसून, जाने ठंड को लेकर IMD की भविष्यवाणी

UP Rains: यूपी में मानसून इस बार लेट से विदा हो रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मानसून के अभी चार-पांच दिन बने रहने की संभावना है। अगले 48 घंटे में यूपी के इन जिलों में दो दिनों तक यानी चार और पांच अक्टूबर को बारिश का झटका देने के बाद मानसून के विदाई ले लेने की उम्मीद है।

गोंडाOct 02, 2024 / 09:41 am

Mahendra Tiwari

Up weather update

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

UP Rains: मानसून के विदाई का समय नजदीक आ गया अभी तक प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर से 25 सितंबर तक के बीच मानसून की विदाई हो जाती थी। इस बार मानसून लेट से विदा हो रहा है। अभी मानसून के अगले 4 से 5 दिनों तक सक्रिय रहने की उम्मीद है। अगले दो-तीन दिनों में पश्चिमी यूपी से मानसून विदाई ले लेगा। लेकिन जाते-जाते पूर्वी यूपी को एक बार फिर मानसून के भिगोने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में चार पांच अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई है। हालांकि आईएमडी ने कोई चेतावनी जारी नहीं किया है।
UP Rains: यूपी में इस वर्ष मानसून के सीजन में 1 जून से 30 सितंबर के बीच अनुमानित बारिश 746.2 मिली मीटर के सापेक्ष 744.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मानसून अपने विदाई की ओर है। लेकिन जाते-जाते मानसून एक बार जोरदार बारिश का झटका दे सकता है। अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के बलरामपुर, श्रावस्ती, सहित आसपास के लगभग जिलों में 4,5 अक्टूबर को हल्की बारिश होने की संभावना है। इस बार उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गई मानसून सीजन के दौरान 1 जून से 30 सितंबर के बीच यहां पर 827.9 के सापेक्ष 1276.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जबकि प्रदेश के 54 जिलों में सामान्य बारिश हुई। अभी दो दिनों तक दिन में गर्मी सताएगी। पिछले दो दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बुधवार को न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो इस बार कड़ाके की ठंड पढ़ने की संभावना है। ठंड के प्रचंड प्रकोप से पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड टूट सकते हैं। दीपावली तक गुलाबी ठंड का एहसास होने लगेगा।

Up Rain: पूर्वी यूपी के इन कुछ जिलों में चार-पांच अक्टूबर को हल्की बारिश होने की संभावना

अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित आसपास के इलाकों में 3 अक्टूबर तक कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Gonda / UP Rains: यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे बाद दो दिनों तक बारिश, फिर झोला लेकर निकाल लेगा मानसून, जाने ठंड को लेकर IMD की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो