scriptUP IAS Transfer: मुकेश चंद्र बहराइच अंकिता जैन बनी गोंडा की सीडीओ, लोकसभा चुनाव में इनकी एक अपील सुर्खियों में रही | Patrika News
गोंडा

UP IAS Transfer: मुकेश चंद्र बहराइच अंकिता जैन बनी गोंडा की सीडीओ, लोकसभा चुनाव में इनकी एक अपील सुर्खियों में रही

UP IAS Transfer: शासन ने बुधवार देर रात 13 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जिसमें गोंडा बहराइच को नए सीडीओ मिले हैं।

गोंडाAug 22, 2024 / 10:58 am

Mahendra Tiwari

UP IAS Transfer

गोंडा की नई सीडीओ अंकिता जैन

UP IAS Transfer: शासन ने बुधवार की देर रात तेरह आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जिसमें मुकेश चन्द्र संयुक्त प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड लखनऊ को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच के पद पर तैनात किया गया है। अंकिता जैन संयुक्त मजिस्ट्रेट कुशीनगर को गोंडा का सीडीओ बनाया गया है। सीडीओ के रूप में यह उनकी पहली तैनाती होगी।
शासन ने गोंडा- बहराइच के सीडीओ का ट्रांसफर कर इन जिलों में नए सीडीओ को तैनाती दी है। गोंडा की सीडीओ रही एम० अरून्मोली को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि संयुक्त मजिस्ट्रेट कुशीनगर अंकिता जैन को गोंडा का नया सीडीओ बनाया गया है। बहराइच की सीडीओ रही राम्या आर को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन में तैनाती दी गई है। यहां पर संयुक्त निदेशक सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड को मुकेश चंद को बहराइच का नया सीडीओ बनाया गया है।

भोजपुरी में की गई एक अपील लोकसभा चुनाव के दौरान सुर्खियों में रही

1992 में जन्मी अंकिता जैन मूल रूप से राजधानी दिल्ली की रहने वाली हैं। उत्तर प्रदेश कैडर की 2021 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। बीटेक की डिग्री से सुसज्जित होने के बाद यूपीएससी की तैयारी करके अंकिता जैन ने तीसरी रैंक को प्राप्त किया था। वर्तमान समय में कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर आसीन हैं। अंकित जैन की बहन वैशाली जैन भी आईएएस अधिकारी है। कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहते हुए अंकित जैन ने बीते चुनाव के दौरान भोजपुरी में मतदाताओं को जलपान से पहले मतदान की अपील की थी। जो सुर्खियों में रही है। अब अंकित जैन सीडीओ गोंडा के पद पर आसीन होकर जिले के विकास की कमान संभालेंगी।

Hindi News/ Gonda / UP IAS Transfer: मुकेश चंद्र बहराइच अंकिता जैन बनी गोंडा की सीडीओ, लोकसभा चुनाव में इनकी एक अपील सुर्खियों में रही

ट्रेंडिंग वीडियो