UP By Poll 2024: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में बड़े नेता से लेकर छोटे नेता तक चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पोस्ट वार से लेकर तरह-तरह के नारे दिए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि अबकी बार चुनाव जिताये देव, या फिर टिकठी पर लिटाये देव, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के बाद बीएसपी भी पोस्टर वार में कूद पड़ी है। माना जा रहा है कि बीजेपी के इस नारा के जवाब में मायावती की बीएसपी ने अपने कार्यालय के सामने लखनऊ में जो होल्डिंग लगवाई है। ये बड़ी सी होर्डिंग बसपा नेता मोहम्मद सरवर मलिक ने लगवाई है। इसमें ऊपर की ओर बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद की बड़ी की तस्वीर लगी है। जबकि नीचे मोहम्मद सरवर और लखनऊ से बसपा की पूर्व मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो की तस्वीर लगी है। जिसके बाद ये होर्डिंग अब चर्चा में आ गई है। फिलहाल चुनाव में कांग्रेस, सपा, भाजपा और बसपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अब मायावती की बीएसपी का यह नारा चर्चा में आ गया है। जिसमें कहा गया है कि। बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे।
इन सीटों पर होने जा रहा उपचुनाव
यूपी की 9 विधानसभा सीटों करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के लिए अलग-अलग विधानसभाओं में नेताओं की फौज उतर पड़ी है।