scriptसुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान का असर! इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी | prediction super typhoon yagi storm turns heavy rain alert in these district imd issued red alert | Patrika News
गोंडा

सुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान का असर! इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट।

गोंडाSep 11, 2024 / 05:46 pm

Swati Tiwari

इस बार मानसून यूपी में मानसून का सीजन कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ गया है और कई राज्‍यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है।मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ आंधी पानी की संभावना जताई है। IMD ने यूपी के कई जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से यूपी के मौसम में बदलाव संभावित है। 

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश 

मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। 11 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश होगी। कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबिक कहीं-कहीं पर अधिक बारिश की संभावना है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर , बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

टाइफून यागी तूफान को भी लेकर बड़ी भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने सुपर टाइफून यागी तूफान को भी लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इस तूफान ने चीन और वियतनाम में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर इस तूफान ने पूरे चीन को अपने कब्जे में लिया तो भारत के भी कुछ राज्य इसके प्रभाव में आ सकते हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि सुपर टाइफून ‘यागी’ का असर मध्य प्रदेश के साथ सटे हुए कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल और भारी बारिश के साथ तेज हवाओं के रूप में देखा जा सकता है। 

Hindi News / Gonda / सुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान का असर! इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो