scriptगोंडा में भीषण अग्निकांड, दो मवेशी की मौत, महिला झुलसी 41 घर जलकर हुये खाक | Patrika News
गोंडा

गोंडा में भीषण अग्निकांड, दो मवेशी की मौत, महिला झुलसी 41 घर जलकर हुये खाक

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से गुरुवार की शाम आग लगने से 41 घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है। अग्निकांड की इस घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

गोंडाApr 25, 2024 / 09:33 pm

Mahendra Tiwari

Major fire incident in Gonda

आग की चपेट में आया पूरा गांव

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम अचानक आग लगने से 41 घर जलकर खाक हो गए हैं। इनमें अधिकांश मकान फूस के बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक हवा तेज होने के कारण एक के बाद एक घर आग की चपेट में आते गए। इस भीषण अग्निकांड में ग्रामीणों की गृहस्ती जलकर खाक हो गई है। लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। इस अग्निकांड में जहां दो मवेशी की जलकर मौत हो गई है। वहीं मवेशी को बचाने के चक्कर में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है।
गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के गांव ख्वाजा जोत के मजरा चकिया में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा तेज होने के कारण एक के बाद एक घर चपेट में आते गए। इस दौरान 41 घर जलकर खाक हो गए। आग की चपेट में आने से दो मवेशी की जलकर मौत हो गई है। वहीं मवेशी को बचाने के चक्कर में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर धानेपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण और फायर टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल इस घटना में भारी नुकसान होने अनुमान है। अग्निकांड में हुए नुकसान के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी लगाए गए हैं। घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। कई परिवार ऐसे हैं। जिनके पास कुछ भी नहीं बचा है। इनमें सुंदरलाल, पन्नालाल, मुन्नालाल ,सोहनलाल, पित्तीय राम, मंसाराम, आसाराम ,देवी प्रसाद, विनोद कुमार, भगवती प्रसाद, पारस राम, रक्षा राम, बालक राम, घनश्याम, राम लक्ष्मण, राम बच्चन, बजरंगी, सुदर्शन, नान मून, रामदीन ,दयाराम, सहज राम, राम कृपाल, धर्मेंद्र, सुंदरलाल, हरिराम, तुलाराम, सियाराम, राघव राम, अर्जुन ,मेला राम ,राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप, विजय कुमार ,संदीप, शैलेंद्र, प्रसाद, अजय कुमार, संजय, पवन, और किशोरी प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक रामकिशुन और किशोरी के दो भैंसों की जलकर मौत हो गई है। जबकि भैंस को बचाने के चक्कर में किशोरी की पत्नी झुलस गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो