मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
यूपी के कई जिलों में पिछले दो दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 10 से 12 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्वी यूपी में 10 और 11 सितंबर को तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की माने तो आज से लेकर 12 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश पड़ सकती है। इस दौरान यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, महोबा, झांसी, रायबरेली, अमेठी, नोएडा, गाजियाबाद, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, ललितपुर समेत पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है।