scriptGonda Road Accident: गोंडा में दर्दनाक हादसा बाप, बेटा और पत्नी घायल, नाजुक हालत में अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर | Patrika News
गोंडा

Gonda Road Accident: गोंडा में दर्दनाक हादसा बाप, बेटा और पत्नी घायल, नाजुक हालत में अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर

Gonda Road Accident: गोंडा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

गोंडाOct 18, 2024 / 06:10 pm

Mahendra Tiwari

Gonda Road Accident

दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस जुटे लोग

Gonda Road Accident: गोंडा जिले के छपिया थाना के मसकनवा कस्बा में शुक्रवार की दोपहर में दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में आने से पति-पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को नाजुक हालत में अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
Gonda Road Accident: गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मसकनवा कस्बे में ट्रक की चपेट में आने से तेंदुआ रानीपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय श्रवण वर्मा पुत्र चुलबुली वर्मा, 38 वर्षीय शांति पत्नी श्रवण वर्मा और 20 वर्षीय अमन वर्मा पुत्र श्रवण वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही कस्बे में हड़कंप मच गया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया। जहां तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद ट्रामा सेंटर अयोध्या के दर्शन नगर रेफर कर दिया गया है। श्रवण वर्मा पत्नी और पुत्र को बाइक पर बैठाकर अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान मसकनवा कस्बे में अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गए। बाएं हाथ में आई गंभीर चोटे आई है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो हादसे के दौरान शांति देवी का बाया हाथ ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है।
यह भी पढ़े: Gonda News: शोहदे से परेशान ग्रेजुएशन की छात्रा ने फंदे से लटक कर दी जान, सुसाइड नोट से खुलेंगे राज, चार के खिलाफ केस दर्ज

Gonda Road Accident: इंस्पेक्टर बोले- तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा

छपिया थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। मौके से ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में शिकायती पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Hindi News / Gonda / Gonda Road Accident: गोंडा में दर्दनाक हादसा बाप, बेटा और पत्नी घायल, नाजुक हालत में अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो