Gonda News:
गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र की मूर्ति का विसर्जन मनवर नदी में किया जाता है। शनिवार की देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान मनवर नदी के पिपरी घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए उतरे तीन युवक पानी में डूबने लगे। ग्रामीणों की मदद से एक युवक को बाहर निकाल लिया गया। जबकि दो युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू कर दी। तथा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम रात से ही युवकों की तलाश कर रही है। अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। दोनों युवक छपिया थाना के गांव महुलीखोरी के रहने वाले हैं। इनमें सत्यम विश्वकर्मा 22 वर्ष तथा मनजीत गुप्ता 28 वर्ष शामिल है।
यह भी पढ़े: Gonda News: गोंडा में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच बवाल जमकर चले ईंट पत्थर, पुलिस ने संभाला मोर्चा Gonda News: थानाध्यक्ष बोले- रात से ही युवकों की तलाश जारी
छपिया थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि शनिवार की रात मनवर नदी के पिपरी घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक नदी में डूब गए। एक युवक को बाहर निकाल लिया गया है। जबकि दो की तलाश रात से ही स्थानीय गोताखोर के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश कर रही है। अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। डूबने वाले दोनों युवक थाना क्षेत्र के महुलीखोरी गांव के रहने वाले हैं। रात से ही तलाश जारी है।