Gonda news:
गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली के गांव भिटौरा के मजरे उपाध्यापुरवा के रहने वाले जग प्रसाद की बेटी चांदनी 16 वर्ष देर रात घर से शौच के लिए निकली थी। बताया जाता है कि चांदनी दशहरा मेला देखने के लिए मनकापुर बाजार गई हुई थी। मेला देखकर देर शाम घर लौटी तो मां से बताई कि वह शौच के लिए जा रही है। जिसके बाद वह देर रात तक नहीं लौटी। घर से निकलने के बाद घर वालों ने सोचा कि अभी लौट कर आ जाएगी। लेकिन जब काफी समय तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। रविवार के सुबह गांव के लोग नित्य क्रिया के लिए तालाब के तरफ गए हुए थे। उन्होंने तालाब में शव उतराता हुआ देखा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।
प्रभारी निरीक्षक बोले- शव को पीएम के लिए भेजा
इस संबंध में मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही शव को तालाब से निकलवा कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की पहचान हो गई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।