scriptGonda News: पटाखा विस्फोट के मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित, मरने वालों की संख्या पहुंची तीन | Patrika News
गोंडा

Gonda News: पटाखा विस्फोट के मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित, मरने वालों की संख्या पहुंची तीन

Gonda News: यूपी के गोंडा जिले में पटाखा विस्फोट के मामले में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। एसपी विनीत जायसवाल ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

गोंडाOct 08, 2024 / 01:45 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

जांच करती पुलिस टीम

Gonda News: गोंडा जिले में पटाखा विस्फोट के मामले में मरने वालों की संख्या दो से बढ़कर तीन पहुंच गई। एसपी ने इस मामले में चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। इसके साथ अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री का संचालन करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Gonda News: गोंडा जिले में पटाखा विस्फोट के मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन पहुंच गई है। इस मामले में रगड़गंज चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। सोमवार को तरबगंज थाना के गांव बेलसर में अवैध रूप से पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया था। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार को लखनऊ में इलाज के दौरान घायल अयाज मोहम्मद उर्फ तूफान (17) ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल इश्तियाक (40) और कृष्ण कुमार (24) का इलाज लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक सुभाष विश्वकर्मा की तहरीर पर तरबगंज थाने में इसहाक, अयूब उर्फ लल्लू, आकाश उर्फ छोटू, कृष्ण कुमार, अयाज उर्फ तूफान, आजाद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन/चार/पांच के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

चौकी इंचार्ज समय तीन निलंबित डीएम के आदेश पर चला अभियान

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर रगड़गंज पुलिस चौकी प्रभारी सुनील तिवारी और बीट कांस्टेबल गौरव मिश्रा तथा कृष्ण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जिले में पटाखा फैक्टरी की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया।

Hindi News / Gonda / Gonda News: पटाखा विस्फोट के मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित, मरने वालों की संख्या पहुंची तीन

ट्रेंडिंग वीडियो