गोंडा

Gonda News: मैजापुर चीनी मिल में पुलिस ने जलाकर नष्ट किया 4 करोड़ 53 लाख का मादक पदार्थ

Gonda News: मैजापुर चीनी मिल में पुलिस ने डीसीडी कमेटी की मौजूदगी में पांच कुंतल 17 किलोग्राम 157 ग्राम मादक पदार्थ को जलकर नष्ट किया। इसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है।

गोंडाJan 23, 2025 / 06:28 pm

Mahendra Tiwari

मादक पदार्थ के साथ डीडीसी टीम और अधिकारी गण

Gonda News: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने मैजापुर चीनी मिल में करीब 5 कुंतल 17 किलोग्राम मादक पदार्थ जलकर नष्ट किया। एनडीपीएस एक्ट के 180 मुकदमों में आरोपियों के कब्जे से यह माल बरामद हुआ था। जिसमें गांजा, चरस, हीरोइन मादक पदार्थ शामिल थे।
Gonda News: एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था। नशे के अवैध कारोबारी पर कड़ी कार्रवाई की गई थी। जिसे आज गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देखरेख में जलकर नष्ट कराया गया है।
यह भी पढ़ें

Jalgaon Train Accident: गोंडा के युवक की मौत परिजन बोले- बेटा पहली बार जा रहा था मुंबई कमाने, रात को 1 बजे हुई बात, फिर आया फोन भैया नहीं रहे

180 मुकदमों में बरामद हुआ था 517.157 किलो ग्राम मादक पदार्थ

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 180 मुकदमों में यह माल बरामद किया गया था। इसका कुल वजन 517.157 किलो ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 4 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक है। इनमें गांजा 484.64 किलो ग्राम, चरस 15.65 किलो ग्राम, हिरोइन 1.574 किलो ग्राम व अन्य नशीला पदार्थ 15.293 किलो ग्राम है। जिसे जलकर नष्ट किया गया।

Hindi News / Gonda / Gonda News: मैजापुर चीनी मिल में पुलिस ने जलाकर नष्ट किया 4 करोड़ 53 लाख का मादक पदार्थ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.